
विदेशी जमातियों संग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद भेजे गये जेल ,जज ने थाने में आकर की सुनवाई
प्रयागराज । कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे ज्यादा चर्चा में आये जमातियों के खिलाफ जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रयागराज में महामारी एक्ट और फॉरनर्स एक्ट के तहत वीजा उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए 16 विदेशी जमाती और शहर में उनको शरण दिलाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रोफेसर और 13 अन्य को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नैनी सेन्ट्रल जेल भेजे गए सभी तीस लोगों को महिला बैरिक में बनायी गई अस्थायी जेल में रखा जायेगा।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुनवाई
इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का जेल में भी पूरी तरह से पालन कराया जायेगा। कोर्ट में पेश करने से पहले सिटी मजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल के साथ करेली के महबूबा गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पर पहले ही स्वास्थ्य विभाग की छह एम्बुलेंस मौजूद थी। गिरफ्तारी के बाद यहां पर रखे गए सभी विदेशी जमातियों और प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद व 13 अन्य लोगों को कोरोना की गाइड लाइन के तहत पूरे एहतियात के साथ एम्बुलेंस में कोर्ट ले जाने के लिए बैठाया गया। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सभी विदेशी जमातियों और उनके मददगारों को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश नहीं किया। बल्कि खुल्दाबाद थाने में ही न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेज दिया है।
जानकारी छिपाने में फंसे प्रोफेसर
गौरतलब है कि पुलिस ने सोमवार की रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद और 16 विदेशी जमातियों सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया था। जेल भेजे गए विदेशियों के खिलाफ फॉरनर्स एक्ट और महामारी एक्ट के तहत शाहगंज और करेली थाने में मुकदमे दर्ज हैं। नैनी सेन्ट्रल जेल भेजे गए लोगों में सात इंडोनेशियाई और नौ थाइलैंड के जमाती शामिल हैं। जबकि जेल भेजे गए प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद के खिलाफ दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल होने की जानकारी छिपाने और विदेशी जमातियों को प्रयागराज की मस्जिद में ठहराने के आरोप में शिवकुटी थाने में केस दर्ज है। वहीं सात इंडोनेशियाई समेत 17 लोगों के खिलाफ शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज है। विदेशी जमातियों के खिलाफ फॉरनर्स एक्ट के साथ ही कोरोना की जानकारी छिपाने और संक्रमण फैलाने का आरोप है।
इंडोनेशियाई और थाइलैंड के जमाती
करेली थाने में थाइलैंड के नौ जमातियों के खिलाफ फॉरनर्स एक्ट के साथ ही कोरोना की जानकारी छिपाने और महामारी के तहत मामला दर्ज है। एक अप्रैल को शाहगंज इलाके की शेख अब्दुला मस्जिद से पकड़े गये एक इंडोनेशियाई जमाती की जांच रिपोर्ट पांच अप्रैल को पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद उसे कोटवा बनी के लेवल वन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जहां पर इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर दो दिन पहले ही उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। सभी जमातियों के स्वस्थ्य होने के बाद उन दर्ज मुकदमों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Published on:
21 Apr 2020 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
