
बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज की रागिनी यादव ने हासिल किया पहला स्थान, दूसरे पर रही किसान की बेटी नीतू देवी
प्रयागराज: रुहेलखंड विश्विद्यालय बरेली की ओर से शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा परिणाम में प्रयागराज की रागिनी यादव टॉप किया है और दूसरे स्थान पर प्रयागराज की नीतू देवी रहीं। रागिनी यादव ने पहले स्थान पर अपना दर्ज कराकर कठिन परिश्रम की मिसाल पेश की। उन्हें इस प्रवेश परीक्षा में 359.66 अंक प्राप्त हुए हैं। वह मूलरूप से अयोध्या की रहने वाली है।
कोचिंग पढ़ाकर निकालती हैं अपना खर्च
प्रयागराज के सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। आर्थिक रूप से परिवार से कमजोर होने की वजह से वह सलोरी में ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर अपना खर्च निकलती थी। बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर उन्होंने कहा कि आगे वह पीसीएस अधिकारी बनकर परिवार का सपना पूरा करना चाहती हूं।
परिवार पर नहीं बनना चाहती हैं बोझ
मीडिया से बात करते हुए रागिनी यादव ने कहा कि परिवार के अर्थिल रूप बोझ न बने इसीलिए तैयारी करने के साथ बच्चों को कोचिंग देती हूं। कोचिंग पढ़ाने से मिलने वाले पैसे से अपना खर्च चलाती हूँ। बताया कि पिता रामबली यादव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में दो छोटे भाई भी हैं ऐसे में उनकी पढ़ाई पर भी काफी खर्च होता है। पिता पर ज्यादा आर्थिक भार न पड़े इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ ही सीबीएसई के बच्चों को ट्यूशन करना शुरू कर दिया। रागिनी यादव ने कहा कि मां उत्तम लली यादव और पिता रामबली यादव ने लगातार उत्साहवर्धन किया। माता-पिता उनको पीसीएस अधिकारी बनते देखना चाहते हैं और यह सपना पूरा करना ही उनका लक्ष्य है। इसके लिए कड़ी मेहनत करूँगी और आगे पीसीएस अधिकारी बनकर देश सेवा करूँगी।
किसान की बेटी नीतू देवी ने हासिल किया दूसरा स्थान
प्रयागराज शहर अल्लाहपुर में रहकर तैयारी करने वाली नीतू देवी ने बीएड प्रवेश परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने ने इस परीक्षा में 358 अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। नीतू देवी मूलरूप से कानपुर देहात के रहने वाले किसान रामबालक सिंह की बेटी है। वह प्रयागराज में रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकाला करती हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि आगे पीसीएस अधिकारी बनकर माता पिता का सपना पूरा करना चाहती हूँ।
Published on:
05 Aug 2022 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
