19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नूरी’ के चक्कर में फंसे राहुल गांधी, हो गया मुकदमा; 8 नवंबर को सुनवाई

कांग्रेस नेताा राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को पपी नूूरी भेंट की थी। इसके लिए सोनिया गांधी ने धन्यवाद दिया था। AIMIM ने नया मूसीबत खड़ी कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul_gandhi_1.jpg

राहुल गांधी ने 4 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल डे के दिन अपनी मां सोनिया गांधी को एक पपी गिफ्ट किया था।

राहुल गांधी ने पपी का नाम नूरी रख दिया। इस पर विवाद खड़ा हो गया। राहुल गांधी के पपी का नाम नूरी रखे जाने पर ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM खाफी नाराज हो गए। वह राहुल गांधी को चेतावनी भी दे चुकी थी।

AIMIM ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
AIMIM के प्रवक्ता फरहान ने नूरी नाम को लेकर प्रयागराज के CJM कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर लिया। 8 नवंबर को सुनवाई होगी। AIMIM नेता फरहान ने कोर्ट में दाखिल मुकदमे में कहा है कि राहुल गांधी ने कुत्ते का नाम नूरी रखकर मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। इसके अलावा इस्लाम मे “नूरी” का ताल्लुक पैगम्बर मोहम्मद साहब की जात और शख्सियत से है।

4 अक्‍टूबर को सोनिया गांधी को एक पपी गिफ्ट दिया था
राहुल गांधी ने 4 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल डे के दिन अपनी मां सोनिया गांधी को एक पपी गिफ्ट किया था। उसका नाम नूरी रखा। नाम रखे जाने पर AIMIM ने आपत्ति जताई थी। राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा था। साथ ही साथ तत्काल पपी का नाम बदलने की चेतावनी दी थी। कई दिनों तक नाम न बदलने के बाद फरहान ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फरहान का कहना है कि राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कहे 10 दिन गुजर चुके हैं। उन्होंने न तो माफी मांगी है और न ही नूरी का नाम बदला है। इसके बाद मजबूर होकर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाना पड़ा है।