इलाहाबाद पहुंचे राहुल गांधी ने समाज के सभी तबके के साथ किसी न किसी तरह से खुद को जोड़ने की कोशिश की। छात्रों से रूबरू हुए व्यापारियों को जीएसटी का घाटा और मुनाफा समझाया, गरीब मजदूरों को बताया कि उनका हक पूंजीपतियों का कर्जा माफ करने में बहाया जा रहा है। उसी क्रम में राहुल से मिलने पहुंचे अधिवक्ताओं के डेलीगेसन को भी रिझाने में कोई कसर नही छोड़ी। वकीलों को अपने पाले में करने के लिए राहुल गांधी हाईकोर्ट बार को दस करोड अनुदान देने का वादा कर गए। रोड शो कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हाईकोर्ट बार को आश्वस्त किया कि वह अपने परनाना पं.जवाहर लाल नेहरू की याद में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को न्यू लाइब्रेरी हाल एवं वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाने के लिए दस करोड़ रूपये देंगे।