21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को किया दस करोड़ देने का वायदा

पं.जवाहर लाल नेहरू की याद में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को न्यू लाइब्रेरी हाल एवं वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाने के लिए  देंगे रूपये

2 min read
Google source verification

image

Nandan Singh

Sep 16, 2016

rahul agandhi and high court bar

rahul agandhi and high court bar

इलाहाबाद.
इलाहाबाद पहुंचे राहुल गांधी ने समाज के सभी तबके के साथ किसी न किसी तरह से खुद को जोड़ने की कोशिश की। छात्रों से रूबरू हुए व्यापारियों को जीएसटी का घाटा और मुनाफा समझाया, गरीब मजदूरों को बताया कि उनका हक पूंजीपतियों का कर्जा माफ करने में बहाया जा रहा है। उसी क्रम में राहुल से मिलने पहुंचे अधिवक्ताओं के डेलीगेसन को भी रिझाने में कोई कसर नही छोड़ी। वकीलों को अपने पाले में करने के लिए राहुल गांधी हाईकोर्ट बार को दस करोड अनुदान देने का वादा कर गए। रोड शो कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हाईकोर्ट बार को आश्वस्त किया कि वह अपने परनाना पं.जवाहर लाल नेहरू की याद में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को न्यू लाइब्रेरी हाल एवं वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाने के लिए दस करोड़ रूपये देंगे।




हाईकोर्ट बार के महासचिव एस.सी.पाण्डेय एवं सचिव प्रेस आशीष कुमार मिश्र ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से स्वराज भवन में मुलाकात की। बार की तरफ से वकीलों की समस्याओं से राहुल गांधी को अवगत कराया गया। राहुल ने भी वकीलों की समस्याओं को सुना और उनकी बात जिम्मेदार लोगों तक पहुचानें की बात कही। राहुल ने कहा कि मेरे नाना पंडित जवाहर लाल नेहरू इसी ऐतिहासिक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य थे। उन्होंने वादा किया की उनकी पूरी कोशिश होगी कि वह बार को दस करोड़ रूपये शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करा दें, ताकि वकीलों के हित में कुछ काम हो सके।



बता दें की राहुल गांधी के सियासी दौरे पर हाइकोर्ट के पदाधिकारियों से मिलना और बार के लिये दस करोड़ देने का वादा करना हजारों की सख्या में वकीलों का समर्थन पाने की कोशिश कही जा सकती है। अभी हाल ही में बीते कोर्ट के चुनाव के बाद नयी टीम और उसके पदाधिकारियों की सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल गांधी ने ये लुभावना तोहफा तब दिया है, जब कोर्ट की एक और बेंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनाने की मांग को राजनितिक रंग बसपा सुप्रीमो मायावती देने का प्रयास कर रही है। वहीं भाजपा के कार्यकारिणी के दौरान इलाहाबाद पहुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हाइकोर्ट के जजों के साथ मुलाकात की थी।




बता दें कि उस समय के तत्कालीन बार अध्यक्ष राधा कान्त ओझा के अगुवाई में उस समय के पदाधिकारियों ने भी मुलाकात की थी। एशिया का सबसे बड़ा हाईकोर्ट जहां जजों, वकीलों और कर्मचारियों की संख्या हजारो में है इस एक मुस्त वोट बैंक पर सभी राजनतिक दलों की नजर होती है।

ये भी पढ़ें

image