18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माघ मेला 2023–24 को लेकर रेल एवं सिविल प्रशासन की बैठक में श्रद्धालुओं के लिए, ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

प्रयागराज के जनवरी माह में लगने वाले माघ मेला 2023–24 की तैयारी को लेकर रेल प्रशासन एवं सिविल प्रशासन एवं मेला प्राधिकरण की एक समन्वय बैठक हुई। इस बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के अनुसार यह विकास कार्य जल्द से जल्द होंगे पूरे जिससे श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसले लिए गए..

3 min read
Google source verification
railway_and_civil_administration_meeting_regarding_magh_mela.jpg

Prayagraj News: आज दिनांक 23 नवम्बर 2023 को मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता एवं मंडलायुक्त विजय विश्वास पन्त एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की उपस्थिती में प्रयागराज मंडल के संकल्प सभागार में कुम्भ 2025 एवं माघ मेला 2023-24 की तैयारी पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह द्वारा सभी उपस्थित सिविल प्रशासन एवं मेला प्राधिकरण, के लोंगो स्वागत किया गया | बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गयी ,जिसमें कुम्भ 2025 के दृष्टिगत चल रहे विकास कार्यों पर मंथन किया गया जिसमें प्रयागराज जंक्शन पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ यथासंभव एक और वेटिंग एरिया और होल्डिंग एरिया को निर्मित करना, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त शौचालय व पीने योग्य साफ़ पानी की व्यवस्था करना, प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के बाहर सड़क पर अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था एवं पावर बैकअप की व्यवस्था करना , प्रयागराज छिवकी स्टेशन के दोनों एप्रोच रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाना, दोनों एप्रोच रोड पर रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त किया जाना चाहिए एवं मिर्जापुर रोड पर छिवकी स्टेशन का बड़ा साइनेज बोर्ड लगाया जाने , इसके साथ ही गैप एनालिसिस में नैनी जंक्शन पर नैनी रेलवे स्टेशन के सामने के मार्गों का चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण मुक्त किये जाने, नैनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर स्थित यात्री आश्रय संख्या चार एवं पांच में पानी एवं शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए आदि विषय पर के विषयों पर चर्चा की गई | बैठक में कुम्भ 2025 हेतु बनने वाले ROB और RUB पर विशेष रूप से चर्चा हुई जिसमें जसरा यार्ड के निकट ROB, सुबेदारगंज स्टेशन पर बन रहे ROB , सलोरी ROB ,बेगम बाजार ROB पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई|

टीम भावना से मिलकर करें काम

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कहा की जो भी कार्य लंबित हैं उन पर संयुक्त बैठकें कर के हम जल्द से जल्द उनका निराकरण कर सकते है। आगे अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि इस बार सूबेदारगंज स्टेशन से भी ट्रेनों का सञ्चालन करने का प्लान है, इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने सभी को एक टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि निर्धारित टीम मेंबर द्वारा शीघ्र ही विभिन्न बिंदुओं जैसे कि मेले की अवाश्यकताओं/मूवमेंट प्लान के अनुसार स्टेशनों की अप्रोच रोड में सुधार की आवश्यकता, एप्रोच रोड की मरम्मत, अनाधिकृत कब्जों को हटाना, जंक्शन प्वाइंटों पर अवरोध, रेलवे स्टेशनों की क्षमता, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की पर्याप्तता, स्टेशनों पर, जंक्शन प्वाइंटो पर, सिविल एरिया में एवं स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, पानी, टॉयलेट आदि की वर्तमान में उपलब्धता और कुम्भ मेले के दृष्टिगत अतिरिक्त आवश्यकता, फायर फाइटिंग, आपदा प्रबंधन उपाय इत्यादि की आवश्यकताओं का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट दिया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे इन कमियों को समय रहते दूर किया जा सके।

इन बिंदुओं पर दें विशेष ध्यान

बैठक का संचालन अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर उत्तर मध्य रेलवे , उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम उपस्थित रही है । अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम को कुंभ मेला की तैयारियों में गैप एनालिसिस के दौरान किन किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है इस बारे में विस्तार से बताया गया | उन्होंने कहा कि निर्धारित टीम मेंबर द्वारा शीघ्र ही विभिन्न बिंदुओं जैसे कि मेले की अवाश्यकताओं/मूवमेंट प्लान के अनुसार स्टेशनों की अप्रोच रोड में सुधार की आवश्यकता, एप्रोच रोड की मरम्मत, अनाधिकृत कब्जों को हटाना, जंक्शन प्वाइंटों पर अवरोध, रेलवे स्टेशनों की क्षमता, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की पर्याप्तता, स्टेशनों पर, जंक्शन प्वाइंटो पर, सिविल एरिया में एवं स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, पानी, टॉयलेट आदि की वर्तमान में उपलब्धता और कुम्भ मेले के दृष्टिगत अतिरिक्त आवश्यकता, फायर फाइटिंग, आपदा प्रबंधन उपाय इत्यादि की आवश्यकताओं का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट दिया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे इन कमियों को समय रहते दूर किया जा सके। प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्होंने नई तकनीक जैसे आर्टिफिशियल इंटीलेजेंस, मोबाइल ऐप एवं ड्रोन कैमरा का उपयोग भीड़ का अनुमान लगाने एवं भीड़ नियंत्रण हेतु करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने संयुक्त निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों के भी उपस्थित रहने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे एवं सिविल तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे| बैठक में कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।