
रेलवे सफाईकर्मियों को ड्रेस के लिए अब पांच हजार नकद, अच्छे काम वालों को मिलेगा पुरस्कार
इलाहाबाद. स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारतीय रेल को साफ सुथरा रखने और उसे सुसज्जित करने में लगा रेलवे विभाग अपने सफाईकर्मियों पर भी मेहरबान है। लंबे समय से सफाईकर्मियों की मांग थी कि उच्चाधिकारी उनकी मांगों को सुनकर उनकी समस्याओं का निदान करें। लगातार बढते मांग को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने सफाई कर्मचारियों से वार्ता कर उसे निदान करने का मन बना लिया। रेल प्रबंधक ने सफाई कर्मचारियों को वर्दी के लिए पांच हजार रूपये नकद देने की घोषणा की।इतना ही नहीं इलाहाबाद मंडल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान का विशेष स्वच्छता अभियान भी शुरू हुआ है।
मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ कुमार ने सफाईकर्मियों से उनकी समस्याएं सुनी। सफाई कर्मियों ने स्टाफ की कमी, वर्दी का कपड़ा ठीक न होने, रेलवे क्वार्टर ठीक न होने और वर्दी बदलने और रखने तथा खाने पीने के लिए कोई स्थान निर्धारित न होने की समस्याओं से अवगत कराया।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सभी सफाईकर्मी को वर्दी के स्थान पर रु.5000 नकद दिया जाएगा। इन पैसों से कर्मचारी वर्दी बनवाकर पहन सकेंगे। साथ ही कहा है कि हर सप्ताह में कर्मचारियों के कामों की समीक्षा होगी और अच्छा काम करने वाले सफाईकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इलाहाबाद मंडल में आगामी कुंभ के मद्देनजर इलाहाबाद जंक्शन सहित प्रयाग स्टेशन रामबाग स्टेशन प्रयाग घाट फाफामऊ, स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि इस दौरान देश दुनियां के लाखों लोग रेल मार्ग से शहर में पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे खुद को साफ सुथरा करने और संवारने में विभाग जुट गया है। जिसकी मॉनिटरिंग खुद रेलवे के उच्च अधिकारी कर रहे हैं। जिसके तहत सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन बढ़ाने और अभियान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कार की घोषणा की है। कर्मचारियों का मानें को रेलवे के उच्चाधिकारियों के इस फैसले से उनमें खुशी है।
Published on:
25 May 2018 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
