रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के निर्देशन में प्रयागराज मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर रेलवे टिकट की धांधली करने वाले टिकट दलालों के विरुद्ध दो प्रकार से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती हैं
जैसे एक डिजिटल माध्यम( साइबर सेल) के माध्यम से पेट्रोलिंग करके जैसे कोई अनाधिकृत सॉफ्टवेयर बनाकर टिकट सेल करते हैं तो हम उनके बारे में जानकारी करके उनको ब्लैक लिस्ट कर उनको सीज करते हैं।
और हम लोग जो हमारे पास सॉफ्टवेयर है उनका उपयोग करके कुछ ट्रेन में कौन-कौन से एजेंट टिकट बना रहे हैं उसका एक एनालिसिस करते हैं फिर कुछ आईडी को शॉर्ट लिस्ट करके उनको पता करते हैं कि यह गलत तरीके टिकट बना रहे हैं या नहीं फिर उसके बाद हम कार्रवाई करते हैं।
दूसरा हम हमारे यहां जो इंटेलिजेंस की टीम होती है वह फील्ड पर यात्री बनकर जहां की भी शिकायत मिलती वहां पर जाती है और हम लोग यह देखते हैं कि अगर कोई व्यक्ति टिकट बनाते समय आईआरसीटीसी के द्वारा बनाए गए मानक से ज्यादा पैसा लेते हैं तो पकड़ कर कार्रवाई करते हैं।
रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत् मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाती हैं तथा इसके अतिरिक्त अन्य रेलों से हेड क्वार्टर के माध्यम से प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नंबर व यूजर आईडी के आलोक में भी प्राप्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर/यूजर आईडी का सत्यापन कराया जाता हैं व दोषी पाए जानें वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाती है और संबंधित रेलवे न्यायालय में पेश कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती हैं अधिकतर मामले माननीय रेलवे न्यायालय में विचाराधीन हैं।
वर्ष 2023 में हुई ये कार्रवाई
आरपीएफ पोस्ट प्रयागराज मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा रेलवे टिकट की अवैध खरीद फरोख्त में कुल 96 केस पंजीकृत करते हुऐ 99 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उनके पास से 2223 ई टिकट जिसकी कीमत 3244718 रूपए व विंडो टिकट जिसकी कीमत 21255 सील किया गया है।
वर्ष 2024 के जनवरी माह में हुई ये कार्रवाई
प्रयागराज मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा कुल 3 केस पंजीकृत करते हुऐ 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देखने 68 ई टिकट जिसकी कीमत 672363 रूपए सीज किए गए।