19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज

रेलवे: प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने कहा टिकट जालसाजो के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने बताया की अवैध टिकटिंग करने वालों के खिलाफ़ दो तरीकों से जानकारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Google source verification

रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के निर्देशन में प्रयागराज मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर रेलवे टिकट की धांधली करने वाले टिकट दलालों के विरुद्ध दो प्रकार से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती हैं

जैसे एक डिजिटल माध्यम( साइबर सेल) के माध्यम से पेट्रोलिंग करके जैसे कोई अनाधिकृत सॉफ्टवेयर बनाकर टिकट सेल करते हैं तो हम उनके बारे में जानकारी करके उनको ब्लैक लिस्ट कर उनको सीज करते हैं।

और हम लोग जो हमारे पास सॉफ्टवेयर है उनका उपयोग करके कुछ ट्रेन में कौन-कौन से एजेंट टिकट बना रहे हैं उसका एक एनालिसिस करते हैं फिर कुछ आईडी को शॉर्ट लिस्ट करके उनको पता करते हैं कि यह गलत तरीके टिकट बना रहे हैं या नहीं फिर उसके बाद हम कार्रवाई करते हैं।

दूसरा हम हमारे यहां जो इंटेलिजेंस की टीम होती है वह फील्ड पर यात्री बनकर जहां की भी शिकायत मिलती वहां पर जाती है और हम लोग यह देखते हैं कि अगर कोई व्यक्ति टिकट बनाते समय आईआरसीटीसी के द्वारा बनाए गए मानक से ज्यादा पैसा लेते हैं तो पकड़ कर कार्रवाई करते हैं।

रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत् मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाती हैं तथा इसके अतिरिक्त अन्य रेलों से हेड क्वार्टर के माध्यम से प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नंबर व यूजर आईडी के आलोक में भी प्राप्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर/यूजर आईडी का सत्यापन कराया जाता हैं व दोषी पाए जानें वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाती है और संबंधित रेलवे न्यायालय में पेश कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती हैं अधिकतर मामले माननीय रेलवे न्यायालय में विचाराधीन हैं।

वर्ष 2023 में हुई ये कार्रवाई

आरपीएफ पोस्ट प्रयागराज मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा रेलवे टिकट की अवैध खरीद फरोख्त में कुल 96 केस पंजीकृत करते हुऐ 99 आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उनके पास से 2223 ई टिकट जिसकी कीमत 3244718 रूपए व विंडो टिकट जिसकी कीमत 21255 सील किया गया है।

वर्ष 2024 के जनवरी माह में हुई ये कार्रवाई

प्रयागराज मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा कुल 3 केस पंजीकृत करते हुऐ 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देखने 68 ई टिकट जिसकी कीमत 672363 रूपए सीज किए गए।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश