रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा में पिछले दिनों ही छः लोगों को नकल करते पकड़ा गया था। अभी जांच प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई थी कि शनिवार को एक और नकलची रेलवे की आंख में धूल झोंक इलेक्टानिक डिवाइस के साथ नकल करते पकड़ा गया। सुनील गुप्ता नाम का यह परीक्षार्थी डीआरएम ऑफिस के बगल स्थित स्प्लैश इन्टरप्राइजेज में दूसरी पाली में परीक्षा दे रहा था। अचानक विजलेंस की टीम मौके पर पहुची और संदिग्ध परीक्षार्थी की तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान परीक्षार्थी के कान में सरसो के दाने के बराबर कान के अंदर माइक्रोफोन दिखा। जो इलेक्ट्रानिक डिवाइस से अटैच था। जिसमें माइक्रो चिप लगी हुई थी। इसका वायर बनियान के अंदर छिपाया गया था। परीक्षार्थी को विजलेंस टीम ने पकड़ने का बाद गहन पूछताछ की। इसके बाद उसे छोड दिया गया। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षार्थी को रेलवे की परीक्षा से डिबार कर दिया गया है। वैसे तो यह आखरी दिन परीक्षा थी लेकिन जिन परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। वह दो व तीन मई को घोषित परीक्षा केंद्रों पर होगी।