
Magh Mela Train 2024 : एक तरफ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां भक्तों की भारी भीड़ पहुंचने वाली है। तो वहीं इस बार प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला में भी इसका असर देखने को मिलेगा।बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज भी पहुंचेंगे।इसे देखते हुए इस बार माघ मेला के लिए अतिरिक्त तैयारियां की जा रही हैं।प्रमुख स्नान पर्व पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाएगा मकर संक्रांति स्नान पर्व पर दस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी और पांच ट्रेन रिजर्व रखी जाएंगी।बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर 20 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। और पांच ट्रेनें रिज़र्व रखी जाएंगी।प्रमुख स्नान पर्व पर पांच पांच ट्रेनें रिजर्व में भी रखी जाएंगी, जरूरत पड़ने पर रिजर्व में रखी गई ट्रेनों का भी संचालन होगा।
माघ मेले में प्रयागराज जंक्शन के अलावा रेलवे प्रशासन नैनी, प्रयागराज छिवकी स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन करेगा।
प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं झांसी, कानपुर की लिए ट्रेनें मिलेंगी। नैनी से सतना और झांसी के लिए माघ मेला स्पेशल ट्रेन मिलेगी। प्रयागराज छिवकी से सतना और झांसी के लिए माघ मेला स्पेशल ट्रेन मिलेगी.
मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बताया कि संगम में माघ मेला शिविर खोला गया है वहां पर भी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं रेलवे प्रशासन ने बताया की मिली जानाकारी के मुताबिक 2.50 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
Published on:
12 Jan 2024 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
