8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, अगले कुछ घंटों में होगी तेज बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है मौसम विभाग का अलर्ट।

2 min read
Google source verification
up weather update today

PC: AI

प्रदेश की राजधानी लखनऊ, नोएडा, सहारनपुर, आगरा और फतेहपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम सुहाना बना हुआ है लेकिन आने वाले समय में यह बरसात और तेज हो सकती हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि राज्य में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

तीन घंटे में इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार आने वाले तीन घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें अमरोहा, बागपत, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जैसे जिले शामिल हैं। साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें: ‘कथावाचकों ने क्यों छुपाई पहचान’, इटावा मामले में अखिलेश यादव पर भड़के साक्षी महाराज

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग का कहना है कि पूरा यूपी मानसून के प्रभाव में आ चुका है। राज्य के 36 जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है जबकि 39 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले दो से तीन दिन राज्य भर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, शामली, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर में कल यानी 30 जून को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी वज्रपात की संभावना बनी हुई है जिससे प्रशासन ने लोगों को खुले क्षेत्रों में जाने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।