
PC: AI
प्रदेश की राजधानी लखनऊ, नोएडा, सहारनपुर, आगरा और फतेहपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम सुहाना बना हुआ है लेकिन आने वाले समय में यह बरसात और तेज हो सकती हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि राज्य में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी के अनुसार आने वाले तीन घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें अमरोहा, बागपत, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जैसे जिले शामिल हैं। साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि पूरा यूपी मानसून के प्रभाव में आ चुका है। राज्य के 36 जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है जबकि 39 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले दो से तीन दिन राज्य भर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, शामली, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर में कल यानी 30 जून को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी वज्रपात की संभावना बनी हुई है जिससे प्रशासन ने लोगों को खुले क्षेत्रों में जाने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
संबंधित विषय:
Published on:
29 Jun 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
