11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरुपति मंदिर विवाद को लेकर राजा भैया ने की ये बड़ी मांग, क्या पूरी कर पाएगी सरकार?

Raja Bhaiya on Tirupati Prasadam: तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद को लेकर अब राजा भैया का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सरकार के सामने मंदिरों को लेकर बड़ी मांग रखी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raja Bhaiya on Tirupati Prasadam

Raja Bhaiya on Tirupati Prasadam:आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रसाद में जानवर की चर्बी और फिश ऑयल की पुष्टि होने के बाद यह मामला और गंभीर होता जा रहा है। वहीं, प्रसाद में मिलावट के मामले में अब जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया की प्रतिक्रिया सामने आई है।

राजा भैया ने की बड़ी मांग

राजा भैया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “तिरूपति बालाजी के प्रसाद में बीफ चर्बी और मछली का तेल मिलाया जाना असंख्य हिन्दू श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जघन्य अपराध है जो जानबूझकर किया गया है। इसका एक ही स्थाई निदान है, हिन्दू मन्दिरों की शुचिता बनाये रखने के लिये उन्हें अविलंब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिये।”

यह भी पढ़ें: तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद ब्रज के प्रसाद की जांच, 40 प्रतिशत नमूने हुए फेल

1993 में पहली बार विधायक बने राजा भैया

राजा भैया, जिनका पूरा नाम कुंवर रघुराज प्रताप सिंह है, उत्तर प्रदेश की राजनीति के एक प्रभावशाली और चर्चित नेता हैं। वे 1993 में पहली बार निर्दलीय विधायक के रूप में कुंडा विधानसभा क्षेत्र से चुने गए और लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। राजा भैया ने उत्तर प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों, जैसे कानून एवं कारागार मंत्री, पर कार्य किया है।

यह भी पढ़ें: 15 साल में 9 बार जीती जिंदगी की जंग, जीने के जज्बे से Cancer को हराया

2018 में बनाई अपनी पार्टी

2018 में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक), का गठन किया। हालांकि उनका राजनीतिक करियर विवादों से घिरा रहा है, उन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें हत्या और अपहरण के आरोप भी शामिल थे।