देवरिया के रूद्रपुर में राहुल की खाट सभा के बाद खाट लूटे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर खाट लूट रही है, तो इसका जिम्मेवार कौन है। उन्होंने माल्या पर तंज कसते हुए कहा कि 9 हजार करोड़ लूटकर भाग जाने वाले को डिफॉल्टर कहा जाता है, लेकिन कोई खाट ले गया तो भारतवासी उसे लूटेरा कहते हैं।