12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का भतीजा गिरफ्तार, पांच साल पुराने मामले में भेजे गए जेल

स्कूल में बच्चे का हाथ टूट जाने के पांच साल पुराने मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के भतीजे मदन वशिष्ठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पिता ने स्कूल प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद मामले में पुलिस द्वारा जांच चलती रही और शुक्रवार को जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी की और स्कूल प्रबंधन समेत राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के भतीजे को जेल भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का भतीजा गिरफ्तार, पांच साल पुराने मामले में भेजे गए जेल

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का भतीजा गिरफ्तार, पांच साल पुराने मामले में भेजे गए जेल

प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का भांजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच साल पुराने मामले में गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया है। स्कूल में बच्चे का हाथ टूटने को लेकर मुकदमा कायम किया गया था। इसी मामले में गिरफ्तारी करके पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है।

पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

स्कूल में बच्चे का हाथ टूट जाने के पांच साल पुराने मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के भतीजे मदन वशिष्ठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पिता ने स्कूल प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद मामले में पुलिस द्वारा जांच चलती रही और शुक्रवार को जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी की और स्कूल प्रबंधन समेत राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के भतीजे को जेल भेज दिया गया है।

झूंसी थाना क्षेत्र का है मामला

जानकारी के अनुसार मदन वशिष्ठ झूंसी इलाके में स्कूल का संचालन करते हैं। पांच साल पहले स्कूल में एक बच्चे का हाथ स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से टूट गया था, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था। इसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी करके दो लोगों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के विरोध में किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेताओं को जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद प्रयागराज शहर के महर्षि भरद्वाज चौराहा पर शुक्रवार की दोपहर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो गए।