
रेप पीड़िता
इलाहबाद. यूपी के इलाजाबाद जिले में रेप की शिकार हुई नाबालिग मूक बधिर पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला। अब वह एक मरे हए बच्चे की मां भी बन गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया। आरोप है फूलपुर थानक्षेत्र के अरवासी बहादुरपुर की रहने वाली मूक बधिर नाबालिग के साथ उसके दबंग मालिक ने रेप किया और खुद को फंसता देख नौकर के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज करा दिया। न्याय के लिये भटकती पीड़िता इस बीच गर्भवती हो गई। बीते 22 जून को न्याय की गुहार लगाने के लिये एसएसपी से भी मिली, जहां उसे इंसाफ का भरोसा मिला। पीडिता के परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई के बजाय लीपापोती कर रही है।
बताया गया है कि सोमवार को अचानक युवती की तबियत खराब हो गई, परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच उसने एक मरे हुए बच्चे को जन्म दे दिया। इसकी खबर लगी तो पुलिस वहां पहुंची और सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। दूसरी ओर परिजनों का आरोप,है की अब तक इस मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। जबकि मूक बधिर न्याय न मिलने से उसक पूरा परिवार परेशान है।
नाबालिग अपने परिवार वालों व गांव के लोगों के साथ तीन दिन पहले एसएसपी आफिस पहुंची, और एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि पंद्रह साल की मूक बधिर किशोरी जिसके घर काम करती थी,उसने इसका यौन उत्पीड़न किया। गर्भवती होने पर इसे कुछ पैसे देकर एबॉर्शन कराने को कहा गया। पीड़ित परिवार इसके लिए राजी नहीं हुआ तो आरोपी ने अपने नौकर के खिलाफ सात जून को रेप का केस दर्ज करवा दिया।
पीड़ित परिवार मालिक के खिलाफ केस दर्ज किये जाने व डीएनए टेस्ट कराकर बेगुनाह नौकर को बरी किये जाने की मांग की। वह एसएसपी कार्यालय घर लौटी तो उसे तकलीफ हुई। लेकिन सोमवार को ज्यादा तकलीफ बढ़ी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते मे ही उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। जिस पर परिजन उसे लेकर घर गए और पुलिस को खबर दी। एक तरफ जहां बेटी बताओ का नारा लगा रही है वहीं नाबालिक बेटी न्याय की गुहार लगाते हुए अपने जीवन की तकलीफ से तड़प रही है।
By Prasoon Pandey
Updated on:
26 Jun 2018 03:23 pm
Published on:
26 Jun 2018 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
