26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कें बनती और बिगड़ती रहती है ,इसकी कोई डेड लाइन नही :केशव मौर्या

पीडब्लूडी को सड़कें दुरस्त करने को दी गई है समय सीमा

2 min read
Google source verification
Road repair goes on continuously, no dead line

सड़कें बनती और बिगड़ती रहती है ,इसकी कोई डेड लाइन नही :केशव मौर्या

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्या दीपोत्सव के अवसर पर अपने गृह जनपद प्रयागराज में है। इस दौरान उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा की सड़कों को बनाने की कोई समय सीमा तय नही की जा सकती है। यह निरंतर चलने वाला काम है जिसके लिए लगातार काम करने और गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक होता है।

इसे भी पढ़े- आखिर कहा गये बैंक से गायब हुए 4.25 करोंड़ ,किसी के पास कोई जबाब नही


बता दें कि प्रयागराज में कुंभ के दौरान जिले सहित आसपास के जिलों की सड़कों की मरम्मत कराई गई थी। कई नई सड़के बनवाई गई थी । लेकिन बरसात के बाद कई जगहों पर सड़कों के टूटने की शिकायत आती रही। जिसको लेकर सियासी विरोधियों ने योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा था। जिस पर मंगलवार को केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बारिश की वजह से कई सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। उन पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर दुरुस्त कराया जा रहा है।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर साल बारिश में सड़के खराब होती है। इसमें कुछ नया नहीं है, इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा तय की गई 12 नवंबर की डेडलाइन को सीधे तौर पर नकार दिया है। हालाकि ये उन्होंने साफ़ तौर से ऐसा नहीं कहा। लेकिन उन्होंने यह बात कही की सड़के बनती और खराब होती रहती है। ये लगातार चलते रहने वाला काम है।


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खराब और टूटी सड़कों की शिकायतों पर पीडब्ल्यूडी विभाग को 15 नवंबर तक सभी सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही सड़कों को बनाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया है । लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीधे तौर पर डेडलाइन को नकार दिया है। उनका कहना है कि सड़कें लगातार बनती और बिगड़ती रहती है ऐसे में तय समय सीमा सड़कों के दुरुस्त करने की नहीं की जा सकती है ।