17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चर्चित सुमित शुक्ला हत्याकांड का गवाह था बेटू शुक्ला,घेर कर मारी गई गोली मौत

पूर्वअध्यक्ष प्रत्याशी सहित छह नामजद

2 min read
Google source verification
hatya

murder

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक बार फिर रविवार की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट ने विश्वविद्यालय के छात्रावास पर खून के दाग लगा दिया हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पी सी बनर्जी छात्रावास में रोहित शुक्ला उर्फ बेटू शुक्ला की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। हत्याकांड में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ चुके आदर्श त्रिपाठी ,नवनीत यादव सहित छह आरोपियों का सामने आया है जिनके खिलाफ बेटू शुक्ला के परिजनों की तहरीर पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक किसी आरोपी के गिरफ्तार होने की सुचना नही मिल है।पुलिस इसे वर्चस्व के लिए हुई गैंगवार मान रही है।

सुमित शुक्ला हत्याकांड का था गवाह
जानकारी के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र रोहित शुक्ला पी सी बनर्जी छात्रावास में रहता था लेकिन कुछ दिनों से वह छात्रावास से हट गया था लेकिन उसका आना जाना था। राविवार की देर रात रोहित शुक्ला हॉस्टल गया और उसका किसी बात को लेकर आदर्श त्रिपाठी से विवाद हो गया । जिसके थोड़ी देर बाद पीसीबी छात्रावास में रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रोहित शुक्ला का परिवार मूलरूप से जिले के यमुनापार इलाके के बारा तहसील के लोहगरा गांव का रहने वाला है। लेकिन लम्बे समय से उसका परिवार शहर के अल्लापुर में रहता है। रोहित शुक्ला उर्फ़ बेटू पूर्व छात्रनेता अच्चुतानंद शुक्ला उर्फ़ सुमित शुक्ला का बेहद करीबी था। बता दें कि कुछ माह पहले पी सी बनर्जी छात्रावास के ही कामन हाल में चर्चित छात्र नेता अच्युतानंद शुक्ला और सुमित शुक्ला की गोली मारकर हत्या की गई थी। और सुमित शुक्ला हत्याकांड में रोहित शुक्ला उर्फ़ बेटू गवाहदार था।

विवि प्रशासन ने जारी चिठ्ठी
वहीं छात्रावास में हुए हत्याकांड को लेकर सवालों के घेरे में आए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चिट्ठी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि दो दिन पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक द्वारा जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों को सूचित करते हुए अवगत कराया था। पीसीबी छात्रावास के अंतहवासी आदेश कुमार द्वारा आलोक चौबे ,रोहित शुक्ला उर्फ बेटू आकाश शुक्ला आदि अपराधियों के विषय में सूचना दी गई है और कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। विश्वविद्यालय के छात्रावासों में कुछ दिनों से अपराधियों द्वारा घटनाएं की जा रही है ।छात्रावासों में रह रहे छात्रों को गुंडों और अपराधियों द्वारा आए दिन धमकाया जा रहा है।

अदावत और वर्चश्व की जंग
जानकारी के अनुसार रोहित ठेकेदारी करता था जिसकों लेकर उसका विवाद भी चल रहा था। लेकिन यह नही पता था की विवाद मौत तक पंहुच जायेगा। सूत्रों की माने तो विवि में एक छात्रावास का निमार्ण हो रहा है जिसमे कमीशन को लेकर दो गुटों में आदावत चल रही थी । और कमीशन लेने का विवाद वर्चश्व के जंग में तब्दील हो गया। सुमित हत्याकांड के बाद रोहित का नाम सुर्ख़ियों में था जिसके चलते उसके दोस्तों के साथ दुश्मनों में इजाफा हो रहा था।रोहित शुक्ला शहर भर में बेटू शुक्ला के नाम से विख्यात था।हत्याकांड के बाद विश्वविद्यालय के छात्रावास सहित अन्य इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है कैंपस और छात्रावास में बेहद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।सभी छात्रावास के गेटों पर फोर्स लगाई गई है महिला छात्रावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है हत्या की सुचना पर जिले के कप्तान अतुल शर्मा सहित आलाधिकारी मौके पर पहुचे और मामले की जाँच में जुट गये है। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव के अनुसार मामले की जाँच चल रही है कई स्थानों पर छापे मारी की जा रही है जल्द ही मामले के निष्कर्ष तक पहुचेंगे ।