
विजय मिश्र की संपत्ति
प्रापर्टी विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के नाम पर है। कुर्की की कार्रवाई पहले तीन मंजिला आलीशान मकान से शुरू की जाएगी।आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा का मकान कुर्क करने के लिए ज्ञानपुर भदोही जनपद की पुलिस प्रयागराज में शिवनगर कालोनी अल्लापुर पहुंची है।
भदोही के जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस मकान को कुर्क करने का आदेश पिछले साल दिसंबर में जारी किया था। पुलिस ने बताया कि डी ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा भी पूर्व विधायक विजय मिश्रा के साथ गैंगस्टर सहित कई मुकदमों में नामजद आरोपित है।अल्लापुर के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में मनीष मिश्र के एमआईजी 13 नम्बर मकान है।
मकान के एक हिस्से को अधिवक्ता विपिन शुक्ला ने बतौर किराए पर लिया है। किरायादारी का विवाद होने के बाद न्यायालय मे वाद दाखिल किया गया था, जिसका मुकदमा अधिवक्ता और मकान मालकिन इंदू मिश्रा के बीच चल रहा है।भदोही पुलिस ने किराएदार को 24 घंटे में मकान खाली करने के लिए कहा है। मकान खाली होने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
Published on:
01 Jun 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
