Indian Railways News: प्रयागराज जंक्शन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे बुजुर्ग यात्री की जान अपनी तत्परता से बचा ली। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने एएसआई के इस कार्य की काफी सराहना की।
ये है पूरा मामला
गाड़ी संख्या 15634 जैसे ही रात 11 बजे के लगभग प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। तभी गाड़ी की कोच संख्या B1,सीट नंबर 63 पर यात्रा कर रहे सज्जन सिंह शेखावत पुत्र सवाई सिंह शेखावत निवासी जयपुर उम्र 64 वर्ष खाना लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरे थे। इसी दौरान अपने समय अनुसार ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगी, तभी यात्री ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया था। तभी ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ एएसआई संजय कुमार रावत ने दौड़कर यात्री को पकड़ कर बाहर खींच लिया।
यात्री ने जताया आभार
यात्री को पकड़कर आरपीएफ कार्यालय लाया गया। यात्री ने आरपीएफ के प्रति आभार जताया। इसके बाद उसे दूसरी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। एएसआई संजय कुमार रावत की बहादुरी और ड्यूटी के दौरान दिखी मुस्तैदी की चारो तरफ सराहना की जा रही है।