
sangeeta
प्रयागराज । प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज में दूसरे कुलपति के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव नियुक्त की गई है। राज्य विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने संगीता श्रीवास्तव को पद ग्रहण कराया।
राज्य विश्वविद्यालय में 17 जून 2016 को पहले कुलपति के रूप में प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद ने अपना कार्यभार ग्रहण किया था ,विश्वविद्यालय के पहले शैक्षणिक सत्र 2016 -17 का आगाज हुआ 16 जून 2019 को उनका कार्यकाल पूरा हुआ लेकिन कुलाधिपति और राज्यपाल राम नाईक ने अग्रिम आदेश तक प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद का कार्यकाल बढ़ा दिया था।
मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक में प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव को 3 वर्ष के लिए राज्य विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया । परीक्षा नियंत्रक रजिस्टर ने अपनी नई कुलपति का स्वागत किया। बता दें कि प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव जस्टिस विक्रम नाथ की पत्नी है।
प्रोफेसर श्रीवास्तव मूलता प्रयागराज की रहने वाली है ,उनकी शिक्षा.दीक्षा शहर की सेंट मेरिज स्कूल में हुई उसके बाद उन्होंने शुआट्स से बीएससी की पढ़ाई पूरी की साथ ही जबलपुर से एमएससी किया । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पीसी गुप्ता के नेतृत्व में अपनी पीएचडी पूरी की।
1989 में प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हुई ।प्रोफेसर श्रीवास्तव विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष के साथ कई महत्वपूर्ण कमेटियों में भी शामिल रही ।वह तत्कालीन चल रहे सत्र के एडमिशन सेल की चेयर पर्सन पद पर दी थी ।साथ ही अनुशासन समिति ,सी कैश कार्य परिषद समेत कई अन्य कमेटियों में भी वह शामिल रही।
Published on:
26 Jun 2019 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
