
प्रतापगढ़ के लीलापुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों के करोड़ों रूपए के दूरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्राहकों ने आरोप लगाया कि उनके खाते से पैसा निकल कर किसी ठेकेदार को दे दिया गया है। मामले में कुल ३५ ग्राहकों ने थाने और बैंक में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लगभग तीन करोड़ रूपए घपला करने की बात कही जा रही है। बुधवार को ग्राहकों ने बैंक के सामने प्रदर्शन भी किया। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लीलापुर में तैनात शाखा प्रबंधक जयनाथ सरोज पर आरोप है कि उन्होंने खाता धारकों की एफडी और सेविंग खाते से करोड़ों रूपए निकाल कर गोंड़े के एक ठेकेदार की फर्म में ट्रांसफर कर दिए। ठेकेदार ने ग्राहक सेवा केंद्र से उन रूपयों का आहरण कर बंदरबाट कर लिया। पुलिस के अनुसार तीन करोड़ रूपए हेराफेरी की बात सामने आई है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
Published on:
28 Mar 2024 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
