25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI की शाखा में ग्राहकों के करोड़ों रूपए का घपला, ब्रांच मैनेजर निलंबित

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में ग्राहकों के करोड़ों रूपए घपला करने का मामला सामने आया है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्रांच मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
sbi_branch.jpg

प्रतापगढ़ के लीलापुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ग्राहकों के करोड़ों रूपए के दूरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्राहकों ने आरोप लगाया कि उनके खाते से पैसा निकल कर किसी ठेकेदार को दे दिया गया है। मामले में कुल ३५ ग्राहकों ने थाने और बैंक में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लगभग तीन करोड़ रूपए घपला करने की बात कही जा रही है। बुधवार को ग्राहकों ने बैंक के सामने प्रदर्शन भी किया। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लीलापुर में तैनात शाखा प्रबंधक जयनाथ सरोज पर आरोप है कि उन्होंने खाता धारकों की एफडी और सेविंग खाते से करोड़ों रूपए निकाल कर गोंड़े के एक ठेकेदार की फर्म में ट्रांसफर कर दिए। ठेकेदार ने ग्राहक सेवा केंद्र से उन रूपयों का आहरण कर बंदरबाट कर लिया। पुलिस के अनुसार तीन करोड़ रूपए हेराफेरी की बात सामने आई है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।