13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP School Timing: गर्मी के चलते स्कूल और कोचिंग के समय बदले, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश

UP School Timing: शुक्रवार से कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही चलेंगे, ताकि बच्चों को तेज गर्मी से बचाया जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification
Up school timing chang

स्कूली बच्चे

 UP School Timing: जिले में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल और कोचिंग संस्थानों के समय में बदलाव किया है। अब शुक्रवार से कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही चलेंगे, ताकि बच्चों को तेज गर्मी से बचाया जा सके।

1 बजे से 4 बजे तक क्लास न चलाने का आदेश

इसके साथ ही, सभी कोचिंग संस्थानों को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक क्लास न चलाने के लिए कहा गया है। प्रभारी जिलाधिकारी और आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत सिंह ने यह निर्देश गुरुवार को जारी किए। उन्होंने साफ कहा है कि अगर किसी स्कूल या कोचिंग ने इन आदेशों का पालन नहीं किया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

प्रशासन ने सभी स्कूलों को दिए ये निर्देश

प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल में साफ पीने का पानी, ओआरएस के पैकेट और जरूरी दवाइयों की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। साथ ही, तेज धूप के कारण अब स्कूल में बाहर होने वाली सभी गतिविधियां, जैसे खेलकूद या असेंबली तुरंत रोकी जाएंगी। स्कूल और कोचिंग सेंटरों को यह भी कहा गया है कि उनकी कक्षाएं हवादार हों और पंखे या कूलर ठीक से काम कर रहे हों। अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है, तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल या हेल्थ सेंटर ले जाकर इलाज कराया जाए।