Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: खुशखबरी! 15 और 20 नवंबर को अवकाश घोषित, यूपी में बंद रहेंगे स्कूल और कालेज

School Holiday: यूपी के स्कूलों में दो दिनों के छुट्टी का ऐलान किया गया है। दीपावली और छठ की छुट्टियों के बाद अब इन दो दिनों में भी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में बच्चों की मौज होने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification

School Holiday: नवंबर के महीने में इस बार जमकर छुट्टियां मिलीं। दीपावली और छठ पूजा के त्योहार के बाद यूपी के स्कूलों में दो और दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। नए अवकाश की घोषणा के अनुसार 15 नवंबर शुक्रवार और 20 नवंबर बुधवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। योगी सरकार ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

कार्तिक पूर्णिमा को रहेगा अवकाश
School holiday: दरअसल 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, इस ख़ास अवसर पर योगी सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। जबकि 20 नवंबर को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं, जिसे देखते हुए स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि 20 नवंबर को पूरे यूपी में स्कूल बंद नहीं रहेंगे, बल्कि ये स्कूल सिर्फ उन्ही जिलों के बंद रहेंगे, जिन जिलों में उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ताकि इस क्षेत्र के मतदाता उपचुनाव के लिए अपना वोट डाल सकें।

20 नवंबर को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
20 नवंबर करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होंगी। ऐसे में मैनपुरी, कानपुर शहर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, फूलपुर प्रयागराज, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जिलों के स्कूलों में छुट्टी रहेंगी, बाकी जनपदों में रोजाना की तरह ही स्कूल खुले रहेंगे। इन दिनों में इसलिए छुट्टी का ऐलान किया गया है ताकि यहां के मतदाता बिना किसी बाधा के अपने मत का प्रयोग कर सकें।