19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या के कारनामे से 13 साल का विश्वास टूटा, इस दंपति का विवाद भी थाने पहुंचा, पुलिस ने खड़े किए हाथ

SDM Jyoti Maurya Case: यूपी के बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या के अधिकारी बनने के बाद बेवफा होने की खबर जमकर वायरल हुई। इस केस ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक दंपति का 13 साल पुराना रिश्ता कमजोर पड़ गया। पति ने प्रयागराज में पढ़ाई कर रही पत्नी को घर वापस बुला लिया।

3 min read
Google source verification
SDM Jyoti Maurya exploits Stopped wife BPSC preparation in Prayagraj

SDM Jyoti Maurya Case: यूपी के बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या के अधिकारी बनने के बाद बेवफा होने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इस केस ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक दंपति का 13 साल पुराना रिश्ता कमजोर पड़ गया। पति ने प्रयागराज में पढ़ाई कर रही पत्नी को घर वापस बुला लिया। दरअसल, महिला अपने पति के खर्चे पर प्रयागराज में BPSC की तैयारी कर रही थी। इसी बीच पति के खर्चे पर पढ़ाई करने के बाद जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उनके पति ने उनपर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। हालांकि एसडीएम ज्योति मौर्या ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

प्रयागराज में पढ़ाई कर रही थी बिहार के बक्सर निवासी महिला
पत्नी की पढ़ाई छोड़कर घर बुलाने का यह मामला बिहार के बक्सर जिले से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी साल 2010 में हुई थी। पिंटू अपनी पत्नी को यूपी के प्रयागराज में रखकर बीपीएससी यानी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी करा रहा था। मगर पिछले दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य केस ने ऐसा तूल पकड़ा कि पिंटू ने अपनी पत्नी को वापस बुला लिया।

यह भी पढ़ें: 8 घंटे तक यूपी के 9 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में तेज आंधी संग झमाझम शुरू, जानें IMD का अलर्ट

पिंटू की पत्नी खुशबू का कहना है कि पिंटू ने उसे पढ़ाई का खर्च देने से इनकार करते हुए घर बुलाया है। खुशबू ने पति को लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह बिहार के मुरार थाने पहुंच गई। जहां उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पढ़ाई जारी रखने में उसकी मदद की जाए। खुशबू ने कहा कि ‘मेरे पति ने मुझे पढ़ाने से इस वजह से इनकार दिया कि तुम भी कहीं ज्योति मौर्य की तरह बेवफा ना हो जाओ।’

पति-पत्नी के तर्कों से चकरा गई पुलिस
बक्सर के मुरार थाने पहुंची खुशबू ने पुलिस से कहा कि ‘मैं इलाहाबाद में रह कर पढ़ाई करती थी, लेकिन मेरे पति ने मुझे पैसा देने से इनकार कर दिया है। पति का कहना है कि पढ़ाई के बाद तुम भी ज्योति मौर्या बन जाओगी। हर कोई ज्योति मौर्या नहीं हो सकता, इसीलिए मैं थाने पर आई हूं। मेरे पति को मेरी पढ़ाई के लिए राजी कराएं, मैं ज्योति मौर्य नहीं बनूंगी साहब।’ वहीं खुशबू के पति पिंटू सिंह ने कहा कि ‘मैं एसडीएम ज्योति मौर्या केस से काफी आहत हूं। मैं अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी पत्नी को पढ़ा रहा था, लेकिन अब मैं अपनी पत्नी को पढ़ाने में सक्षम नहीं हूं। पत्नी को पढ़ना है तो पढ़े, लेकिन मैं पैसा नहीं दे सकता हूं।’

मुरार थाना प्रभारी ने ये तर्क दिया
मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बताया कि पति-पत्नी का आपसी मामला है। अगर पति पढ़ाने में सक्षम नहीं है तो यह कानून का उल्लंघन नहीं है। पति का कहना है कि पत्नी अपने खर्चे पर पढ़ाई कर सकती है। लेकिन पत्नी के पास कोई आमदनी का जरिया नहीं है। फिलहाल इस मामले में कोई मुकदमा नहीं बनता है, यह पारिवारिक मामला है। ऐसे में दोनों लोगों को समझाया गया है। आपसी सहमति से परिवार चलते हैं। दोनों लोगों को थाने से घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 3 घंटे बाद 87-90 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, इन जिलों में अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान, जानें अपने शहर का हाल

ये है एसडीएम ज्योति मौर्या केस
यूपी के बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात ज्योति मौर्य और प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक मौर्य के बीच विवाद की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। ज्योति ने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है।

आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है। पति आलोक का आरोप है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया। जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने धोखा दे दिया। पति आलोक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योति के पीसीएस अधिकारी मनीष दुबे संग रिश्ते बन चुके हैं। वहीं ज्योति ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: गीता प्रेस में पहुंची एसपीजी की टीम ने संभाला मोर्चा, सीएम योगी भी गोरखपुर पहुंचे, कुशीनगर नहीं जाएंगे पीएम मोदी