
संगम पर रोपवे के निर्माण को लेकर सरकार की कवायत तेज हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस पर चर्चा की। उन्होंने नया प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया, जिसे रक्षा मंत्रालय को प्रस्तुत किया जाएगा। रोपवे शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक जाएगा, जिसके लिए दो स्टेशन निर्मित होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस प्रोजेक्ट में विशेष रूचि रखते हैं ताकि श्रद्धालु विहंगम संगम का दर्शन कर सकें। इस परियोजना का कुल खर्च लगभग 100 करोड़ है, और इसका निर्माण 8-9 महीने में पूरा हो सकता है।
कुंभ मेलाअधिकारी विजय किरण आनंद ने इस विषय पर जानकारी दी कि मुख्य सचिव ने रक्षा मंत्रालय को नए प्रस्ताव के लिए निर्देश दिए हैं, और जल्द ही इसे प्रस्तुत किया जाएगा।
मंगलवार दोपहर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अफसरों संग बैठक में कहा कि इस परियोजना के लिए नया रास्ता निकाला जा रहा है बताया कि पिछले दिनों इस बाबत रक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा गया था जिसके जवाब में नए प्रस्ताव के लिए रक्षा मंत्रालय ने प्रदेश शासन को पत्र भेजा हैं। जल्द ही नया प्रस्ताव बनाकर रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा।
Published on:
20 Dec 2023 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
