scriptSelfie and reel ban: युवाओं को झटका, महाकुंभ में बैन होगा सेल्फी और रील बनाना | Selfie and reel ban in Mahakumbh: Shock to the youth, making selfies and reels will be banned in Mahakumbh | Patrika News
प्रयागराज

Selfie and reel ban: युवाओं को झटका, महाकुंभ में बैन होगा सेल्फी और रील बनाना

Selfie and reel ban in mahakumbh: रील और सेल्फी के शौकिनों के लिए यह बुरी खबर है। साल 2025 में विश्व के सबसे बड़े आयोजन प्रयागराज के महाकुंभ मेले में रील बनाना और सेल्फी लेना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।

प्रयागराजNov 07, 2024 / 08:36 am

Krishna Rai

selfie ban in mahakumbh

© Mitul Kajaria. All materials contained herein are protected by copyright law and may not be reproduced, distributed, transmitted, displayed, published or broadcast without the prior written permission of Mitul Kajaria. Contact Mitul Kajaria (mitul.kajaria@gmail.com) if you wish to obtain a reproduction of an image or if you wish to obtain permission to redisplay an image on another web site.

Selfie and reel ban in mahakumbh: मोबाइल से सेल्फी और रील बनाने वालों के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि आगामी 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में सेल्फी लेना या फिर रील बनाना भरी पड़ेगा। पुलिस द्वारा महाकुंभ मेले के दौरान इसे पूरी तरह से बैन किया जाएगा। एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि यह फैसला सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है। कहा गया कि मेले के दौरान भारी संख्या में आने वाले श्रध्दालुओं को कोई असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मुख्य स्नन पर्वों पर अखाड़ों की पेशवाई होगी, ऐसे में उन्हें देखने के लिए श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा संगम नोज, हनुमान मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों पर भारी भीड़ रहती है। यहां रील बनाने और सेल्फी लेने से असहजता की स्थिति बन सकती है।
रील और सेल्फी से प्रभावित हो सकती है व्यवस्था
Selfie and reel ban: अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सेल्फी और रील बनाने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। प्रमुख पर्वों और स्थानों पर रील और सेल्फी बनाने वाले युवाओं की टोली के कारण व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। जिसके कारण इसे प्रतिबंधित किया गया है।
मेले में तैनात पुलिस करेगी निगरानी
मेले में तैनात भारी संख्या में पुलिस बल सेल्फी बैन की निगरानी करेगी। इस दौरान यदि कोई रील बनाता या फिर सेल्फी लेता हुआ पकड़ा गया तो उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। कहा जाय तो मेले में रील बनाना या फिर सेल्फी लेना भारी पड़ेगा।

Hindi News / Prayagraj / Selfie and reel ban: युवाओं को झटका, महाकुंभ में बैन होगा सेल्फी और रील बनाना

ट्रेंडिंग वीडियो