Selfie and reel ban: अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सेल्फी और रील बनाने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। प्रमुख पर्वों और स्थानों पर रील और सेल्फी बनाने वाले युवाओं की टोली के कारण व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। जिसके कारण इसे प्रतिबंधित किया गया है।
मेले में तैनात भारी संख्या में पुलिस बल सेल्फी बैन की निगरानी करेगी। इस दौरान यदि कोई रील बनाता या फिर सेल्फी लेता हुआ पकड़ा गया तो उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। कहा जाय तो मेले में रील बनाना या फिर सेल्फी लेना भारी पड़ेगा।