
प्रयागराज में 36 घंटे में सातवां मर्डर: मेडिकल कॉलेज कर्मचारी की हत्या, शहर में सनसनी
प्रयागराज: होली के दिन से लगातार हत्या का सिलसिला प्रयागराज में जारी है। दो दिनों में चार हत्या और रविवार को मेडिकल कर्मचारी की गला रेतकर हत्या से शहर में दहशत का माहौल बना है। 36 घंटे में लगातार सातवीं हत्या से सनसनी फैल गया है। कर्मचारी की खून से लथपथ मिली शव से परिजनों में जमकर आक्रोश है।
खून से लथपथ कमरे में मिला शव
जार्जटाउन थाना क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी पंकज पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह खून से लथपथ उसका शव कमरे में मिला तो सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस और फारेंसिक टीम भी पहुंच गई। खोजी कुत्ते के माध्यम से भी मौके की छानबीन की गई, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के भीतर कर्मचारियों के लिए आवास बना हुआ है। होली पर कर्मचारी आवास पर ही था। कर्मचारी पंकज पटेल का शव उसके आवास में रविवार की सुबह खून से लथपथ मिला तो कर्मचारी परिसर में सनसनी मच गई। कर्मचारी का धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया है। जानकारी मिलने पर मौके जार्जटाउन थाने की पुलिस बॉडी को कस्टडी में लेकर जांच में जुटी है।
36 घंटे में सातवां मर्डर
प्रयागराज जनपद में पिछले तीन दिनों से हत्या का सिलसिला जारी है। होली और होली के दूसरे दिन चार हत्या हुआ और फिर एक-एक हत्या और रविवार की सुबह मेडिकल कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दिया गया है। बीते 36 घंटे में हत्या की यह सातवीं वारदात है। होली के दिन अल्लापुर में डबल मर्डर, होली के दूसरे दिन खुल्दाबाद में डबल मर्डर, कोतवाली थाना क्षेत्र के शहराराबाद में वृद्ध की पीटकर हत्या, नावबगंज में डीजे संचालक की हत्या के बाद अब मेडिकल कॉलेज कर्मचारी की निर्मम हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। प्रयागराज पुलिस जांच में जुटी है तो उधर जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Published on:
20 Mar 2022 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
