
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक वीडियो सामने आया है। साथ में एक फोटो भी सामने आई है। जिसमें शाइस्ता परवीन पहली बार बिना बुर्के में नजर आ रही है। यह वीडियो और फोटो एक ही शादी समारोह का बताया जा रहा है।
यह वीडियो और फोटो दोनों उमेश पाल मर्डर केस से पहले एक शादी समारोह का है। इस वीडियो में शाइस्ता परवीन बिना बुर्के के है और फोटों में सबके साथ बैठीं हुई है। वह जिस शादी में गई थी। वहां दुल्हन के साथ बैठी हुई नजर आ रही है। उन्होंने इस फोटो में पीले रंग का सूट पहना हुआ है। वह हमेशा जो काले बुर्के में नजर आती है उसके मुकाबले अब वह दुबली नजर आई हैं। आप भी देखिए शाइस्ता परवीन बिना बुर्के में कैसी दिख रही हैं।
शाइस्ता का बिना बुर्के का पहला वीडियो आया सामने
शाइस्ता का इस फोटो में वजन भी कम लग रहा है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस समय या तारीख का है न ही ये साफ है कि यह किसकी शादी में शामिल हुई थी। साथ में जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमे शाइस्ता परवीन शादी समारोह में शामिल हुई है वह ज्यादा किसी शादी में जाती नहीं है अगर जाती है तो वह बुर्के में ही रहती हैं। जिस वजह से ज्यादातर लोगों ने उसका चेहरा बिना बुर्के के नहीं देखा है।
शाइस्ता परवीन एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल हुई थी। वह शादी में दुल्हन के साथ लाल रंग की माला पहने बैठी हुई हैं। शाइस्ता परवीन के एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल हुई थी। जहां से उनका यह वीडियो और साथ में इसी शादी का एक फोटो भी सामने आया है।
शाइस्ता पर दर्ज हैं 4 मुकदमे
दरअसल, शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। बीएसपी के दिंवगत विधायक राजू पाल के हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के दौरान उमेश पाल के दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शाइस्ता परवीन के पति और माफिया अतीक अहमद को भी आरोपी बनाया गया था। इसके अलावा अतीक अहमद के भाई और बेटे असद को भी इस केस में आरोपी बनाया गया था।
माफिया अतीक अहमद 100 से अधिक मुकदमों में आरोपी था। जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइस्ता पर 4 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता ने साजिश रची थी और असद व गुलाम को जिले से बाहर भागने में मदद की थी।
Published on:
21 Apr 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
