
शाइस्ता परवीन
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता फरार चल रही है। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हर हफ्ते में नए-नए जगहों से लोकेशन मिल रही है। इसी बीच पुलिस को शाइस्ता की लोकेशन मिली है।
खबरों के अनुसार, पुलिस ने शाइस्ता को पकड़ने के लिए 5 किमी के इलाके में अपना जाल बिछाया है। ड्रोन की मदद से शाइस्ता को सर्च किया जा रहा है। शाइस्ता परवीन की तलाश में रातभर पुलिस भड़कती रही। कछार इलाके में गंगा के किनारे बसे गांव में छानबीन की गई।
शाइस्ता परवीन 70 दिन बाद भी एक पहेली बनी हुई है
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बीती रात कछार के तकरीबन 5 किलोमीटर के इलाके में सर्च आपरेशन चलाया। बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को शाइस्ता के बारे में कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है। उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपी शाइस्ता परवीन 70 दिन बाद भी एक पहेली बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि उमेशपाल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए शाइस्ता का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। क्योंकि लेडी डॉन ही वो किरदार है, जिसके पास उमेशपाल की हत्या से जुड़े हर सवाल का जवाब है। खबरों के अनुसार, शाइस्ता ही वो राजदार है, जिसके पास शुरुआत से लेकर अंत तक की कहानी है।
पुलिस शाइस्ता के बेहद करीब पहुंच गई
यूपी STF ने लेडी डॉन की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई हुई है, जिन्हें सिर्फ और सिर्फ टारगेट शाइस्ता ही दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई बार पुलिस शाइस्ता के बेहद करीब पहुंच गई, लेकिन शातिर शाइस्ता अपनी चाल से पुलिस को चकमा देकर निकल गई।
उमेशपाल मर्डर केस में वांटेड लेडी डॉन शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस हत्याकांड के बाद से फरार शाइस्ता हर कदम पर पुलिस को चकमा दे रही है। अपनी हर चाल से पुलिस के प्लान को नाकाम कर रही है। उमेशपाल की हत्या के बाद से ही किसी ने शाइस्ता को नहीं देखा है।
शाइस्ता ने शूटर साबिर और अरमान को भी अपने साथ रखा है
सूत्रों का कहना है कि शातिर लेडी डॉन अपने साथ गैंग लेकर चल रही है। इस गैंग में उसकी ननद आयशा नूरी, देवरानी जैनब समेत कई महिलाएं हैं। शाइस्ता ने शूटर साबिर और अरमान को भी अपने साथ रखा है। लेडी डॉन को पुलिस से बचाने का जिम्मा दोनों शूटर्स को दिया गया है।
Updated on:
05 May 2023 11:07 am
Published on:
05 May 2023 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
