15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asad Encounter: बेटे असद के जनाजे में शामिल होंगी शाइस्ता परवीन! गिरफ्तारी की तैयारी में पुलिस

Asad Encounter : मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार,अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद अहमद का चेहरा आखिरी बार देखने आ सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Shaista Parveen Will attend son Asad funeral

शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद अहमद के साथ

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को UP STF की टीम ने 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी थे, इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम की तलाश थी। अतीक अहमद अभी यूपी पुलिस की रिमांड में हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन आज सरेंडर कर सकती है।

आज सरेंडर कर सकती है शाइस्ता परवीन
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद अहमद का चेहरा आखिरी बार देखना चाहती है इसलिए आज उसके सरेंडर करने की संभावना है। खबरों के अनुसार शाइस्ता वकीलों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकती है, क्योंकि कोर्ट में सरेंडर करने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : असद एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, अतीक और अशरफ को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए बाहर निकला था असद

ऐसे में कई दिन लग जाएंगे। इसलिए शाइस्ता वकीलों के जरिए कोर्ट की बजाय पुलिस को सरेंडर कर सकती है और अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत मांग सकती है। बता दें, अतीक के बेटे असद का आज प्रयागराज में अंतिम संस्कार होना है।

विदेशी हथियार किए गए बरामद
विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने बताया, “असद और गुलाम प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी थे। UP STF की टीम में पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल शामिल थे। मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।”

यह भी पढ़ें : बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अतीक, रोते हुए बोला- मुझे मिट्टी में जाने दो