
शंकर माधवन
महाकुंभ को भव्य, दिव्य, स्वस्थ्य, सुरक्षित और डिजिटल के साथ-साथ सरकार सांस्कृतिक महाकुंभ बनाने के लिए भारतीय सांस्कृतिक कलाकारों को आमंत्रित की है। इसी कड़ी में संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर शंकर माधवन प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आना मेरा सौभाग्य है।
संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर शंकर माधवन ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे महाकुंभ में भाग लेने के लिए ऊपरवाले की कृपा से अवसर मिला है। दोपहर ढाई बजे मेरा प्रोग्राम है। 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में गाने का मौका मिल रहा है ये मेरे लिए सबसे बाद आशीर्वाद है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को यही कहना चाहूंगा कि मैं जब वहां जाऊंगा तो सभी के लिए प्रार्थना करूंगा। सबके अच्छे स्वस्थ्य के की कामना करूंगा। बहुत सारा प्यार। सबके जीवन में मुस्कान हो।
गंगा पंडाल में श्रोतागण बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन के सुरों की गंगा में सराबोर होकर आनंद की डुबकी लगाएंगे। वहीं यमुना पंडाल में काशी के संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी मंगला चरण के माध्यम से ईश्वर के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे।
शंकर माधवन ने आगे कहा कि महाकुंभ को लेकर बहुत उत्त्साहित हैं। मेरा तो पहला विजिट है। में दो बार परफॉर्म करने वाला हूं। मेरा पहला परफॉरमेंस 16 जनवरी को है और दूसरा 28 जनवरी को निरंजनी अखाडा के अंदर परफॉर्म करने वाला हूं। तो मुझे दो बार परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है ये बहुत बड़ी बात है। मैं आज वापस जाऊंगा और फिर 28 को वापस आऊंगा।
Updated on:
16 Jan 2025 07:40 pm
Published on:
16 Jan 2025 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
