8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में मुलायम सिंह की मूर्ति पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान, कारसेवकों का किया जिक्र

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में स्व. मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान भी सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले क्षेत्र में स्व. मुलायम सिंह की प्रतिमा का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले पर अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही, उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाने वाला मामला भी उठाया है।

‘मुलायम सिंह की प्रतिमा पर राजनीति क्यों?’

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कुंभ क्षेत्र में लगाए गए मुलायम सिंह की प्रतिमा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पत्रिका से बातचीत में कहा, “पूरे मेले में हर 10-15 मीटर पर दो लोगों के फोटो लगे हैं। उससे राजनीति नहीं हो रही है। पूरे मेले क्षेत्र में एक जगह पर एक मूर्ति किसी ने रख दी है, तो वह राजनीति हो गई। मेले के बाहर, शहर में, एयरपोर्ट पर और रेलवे स्टेशन तक जो फोटो लगाई गई है, वो राजनीति नहीं है। ये क्या है?”

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव: कुश्ती के अखाड़े से राजनीति का सफर

मुलायम सिंह की आलोचना पर शंकराचार्य का सवाल

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगे कहा, “ये कहना कि राम जन्मभूमि के मामले में मुलायम सिंह दोषी हैं, क्योंकि उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई। तो उस समय जिस मुख्य सचिव ने गोली चलाई थी, वो आज ट्रस्ट का हेड है। उस समय हम हिंदुओं को बुरा नहीं लगा था। वो आपका आदमी है, इसलिए वो पाक साफ है और दूसरा दोषी है। अगर मुलायम सिंह इतना बुरा था और आपको खटकता था तो उसे मरणोपरांत भारत रत्न क्यों दिया।”