22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएफसी में परिचालन व्यवसाय विकास विभाग के निदेशक बने शोभित भटनागर, इसलिए मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी

शोभित भटनागर भारतीय रेल यातायात सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं इन्होंने डीएफसी में परिचालन और व्यवसाय विकास के समूह महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया।

less than 1 minute read
Google source verification
shobhit_bhatnagar_news.jpg

शोभित भटनागर ने निदेशक परिचालन एवं व्यवसाय विकास, डीएफसीसीआईएल के पद का अतिरिक्ति प्रभार ग्रहण किया है। यह प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के उनके वर्तमान पद के अतिरिक्त है।

जिस पद पर वह 12.04.2023 से कार्यरत हैं। भटनागर 1992 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी हैं डीएफसीसीआईएल का कार्य शीघ्र ही पूरा होने (88.4% कार्य पूरा हो गया है) वाला है।

ये होंगी चुनौतियां

उन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण समय पर कार्यभार संभाला है जब संगठन परिचालन चरण में प्रवेश कर रहा है।
एक उत्कृष्ट टेक्नोक्रेट, भटनागर को 27.09.2021 से 09.03.2023 तक डीएफसीआईएल में समूह महाप्रबंधक (जीजीएम) परिचालन और व्यवसाय विकास के रूप में कार्य करने का गौरव प्राप्त है।

इससे पहले उन्होंने कॉनकॉर में समूह महाप्रबंधक (वाणिज्यिक और परिचालन), उत्तर पश्चिम रेलवे में मुख्य माल परिवहन प्रबंधक (सीएफटीएम) और मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक (सीपीटीएम) के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने सीएफटीएम, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के रूप में भी कार्य किया। वह उत्तर रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (डीसीओएम) माल परिचालन सूचना प्रणाली (एफओआईएस) और रेलवे बोर्ड के कम्प्यूटरीकरण एवं सूचना प्रणाली (सीआरआईएस) के निदेशक पद पर भी रहे हैं।

शोभित भटनागर उस टीम का अंग थे जिसने 1999-200 में एफओआईएस का प्रोटोटाइप विकसित किया था, जहां उन्होंने प्रोटोटाइप एप्लिकेशन को प्रोग्राम किया था। वह रेलवे बोर्ड की निदेशक स्तर की उस समिति के संयोजक थे, जिसने मांग के ई-पंजीकरण और रेलवे रसीद के इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन (ई-टीआरआर) के लिए प्रक्रिया विकसित की थी।

शोभित भटनागर ने श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर से बीई (कंप्यूटर साइंस) किया है। उनके शौक में संगीत सुनना शामिल है और इलेक्ट्रॉनिक कीबोर्ड और पियानो अकॉर्डियन बजाना पसंद है और उनको खाली समय में अपनी दूरबीन से ब्रह्मांड को देखना पसंद है।