16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj Nikay Chunav Result: बहन बनी पार्षद तो बच्चा पासी ने निकाला जुलूस, अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे के ठेंगे पर प्रशासन की रोक

Prayagraj Nikay Chunav Result: रीता पासी के जीत दर्ज करने के बाद उसके भाई गैंगस्टर बच्चा पासी की अगुवाई में एक विशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया है।

2 min read
Google source verification
sister became a councillor bacha Pasi took out procession Allahabad

गैंगस्टर बच्चा पासी के जुलूस में 10 से 15 लग्जरी गाड़ियां देखने को मिली

Prayagraj Nikay Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट जारी हो चुका है। साथ ही स्वार और छानबे में उपचुनाव के भी रिजल्ट आ गए हैं। सभी प्रत्यासी अपनी जीत का प्रमाण पत्र भी ले चुके हैं। इस निकाय चुनाव में BJP का डंका बजा है। सभी 17 मेयर पदों पर बीजेपी BJP ने भगवा लहराया है।

प्रयागराज निकाय चुनाव में भी BJP को महापौर के साथ ही वार्ड में बड़ी जीत मिली है। जिले में कई माफिया और हिस्ट्रीशीटर भी कई वार्ड से चुनकर आए हैं। जिनमें से एक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे गैंगस्टर बच्चा पासी की बहन रीता पासी भी शामिल है।

विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी थी
रीता पासी ने वार्ड नंबर 2 से बड़े अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की है। रीता पासी के जीतने के कुछ देर बाद ही गैंगस्टर बच्चा पासी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एक जुलूस निकाला और शक्ति प्रदर्शन किया। लेकिन जिला प्रशासन ने विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई थी। फिर भी बच्चा पासी पर रोक का कोई असर नहीं दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव और उनकी बेटी पर अभद्र कमेंट करने वाली BJP नेता की हार हुई या जीत, जानिए रिजल्ट

गैंगस्टर बच्चा पासी के जुलूस में 10 से 15 लग्जरी गाड़ियां देखने को मिली। जिस वजह से सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला। फिलहाल इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से एक्शन की बात सामने नहीं आई है। बच्चा पासी को जिला प्रशासन ने माफिया घोषित किया जा चुका है।

सबसे चर्चित सीट रही चकिया
प्रयागराज नगर निगम में BJP के महापौर उम्मीदवार गणेश केसरवानी ने जीत दर्ज की है। केसरवानी ने समाजवादी पार्टी के अजय श्रीवास्तव को एक लाख 29 हजार 394 वोटों के बड़े अंतर से हराया। लेकिन प्रयागराज में सबसे चर्चित जीत नगर निगम वार्ड 44 चकिया के प्रत्याशी की रही। चकिया अतीक अहमद का गढ़ है।