
अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के पहले दानदाता सियाराम को भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के निवासी सियाराम ने श्रीराम मंदिर के लिए न्यायिक निर्णय से आने से पहले ही एक करोड़ रुपये का दान दे दिया था, और उन्हें अब मंदिर निर्माण के पहले दानदाता के रूप में माना जा रहा है।
संघ के कार्यकर्ता है सियाराम गुप्ता
प्रतापगढ़ के सियाराम गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता हैं । उन्होंने अक्टूबर 2018 में श्रीराम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था, और इस धनराशि को उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत को सौंपी थी। सियाराम ने दान के इस धनराशि को जुटाने के लिए अपनी 16 बीघे जमीन भी बेच दी थी। इसके अलावा उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी लगभग 15 लाख रुपये उधार लेकर भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये दान दिए थे।
कोर्ट के निर्णय के पहले दिया था दान
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद सियाराम गुप्ता ने इस दान को देने के बाद इसे प्रचार-प्रसार नहीं किया था। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य इसे प्रमोट करना नहीं था। 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसमें हजारों लोगों को शामिल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के सियाराम गुप्ता को भी आमंत्रित किया गया है।
Published on:
07 Jan 2024 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
