
मोहम्मद गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में शामिल है। वह पांच लाख इनामी है। प्रशासन ने 20 मार्च को बुल्डोजर से उसका घर भी गिरा दिया। अभी तक मोहम्मद गुलाम पकड़ा नहीं गया। इससे पहले अखिलेश यादव की फोटो सदाकत खान के साथ वायरल हुई थी। जिस पर बीजेपी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था।
पांच लाख का इनामी मोहम्मद गुलाम की नही हुई गिरफ्तारी
उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद के दो शूटरों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पांच शूटर अभी भी फरार हैं, जिसमें अतीक का बेटा असद भी शामिल है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया। वह भी फरार चल रही है।
अखिलेश ने विधानसभा में उमेश पाल हत्या का उठाया था मुद्दा
विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने उमेश पाल की हत्या का मुद्दा उठाया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, “इस हत्याकांड में जिस माफिया का नाम सामने आ रहा है, वह समाजवादी पार्टी का पोषित माफिया है। सपा सरकार में उसको बढ़ावा दिया गया। हमारी सरकार ने इस माफिया का कमर तोड़ने का काम किया है।”
Published on:
22 Mar 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
