23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा विधायक विजमा यादव को 22 साल पुराने मामले में सजा, क्या था मामला?

SP MLA Vijma Yadav convict MP MLA court 22 years old case; प्रतापपुर विधानसभा की सपा महिला विधायक विजमा यादव को 22 साल पुराने मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनावाई की।

less than 1 minute read
Google source verification
 SP MLA Vijma Yadav convict

सपा विधायक विजमा यादव को MP MLA कोर्ट ने सजा सुनाई।

यूपी के प्रयागराज जिले की प्रतापपुर 257 विधानसभा सीट से सपा की महिला विधायक विजमा यादव को 22 साल पुराने मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनावाई की। मामले में प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने विजमा यादव को दोषी करार द‍िया है।

क्या था मामला
जिले के सराय इनायत में 22 साल एक पहले बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद विजमा यादव ने समर्थकों के साथ धरना दिया था। क्षेत्र में उपद्रव मच गया था। पुलिस उन्हें हटाने गई तो उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया था। इसमें कई पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


मामले का आरोप विजमा यादव सहित उनके 15 समर्थकों पर आरोप था। प्रतापपुर विधानसभा से सपा विधायक विजमा यादव पर दोष सिद्ध हो गया है। एमपी एमएलए कोर्ट डेढ़ साल की सजा सुनाई है।


पुलिस पर जानलेवा हमला
मामले में विजमा यादव सहित कई लोग आरोपी बनाए गए थे। मौके पर पुलिस बल पहुंचा था और लोगों को हटाने का प्रयास किया गया था। आरोप है कि सपा विधायक विजमा यादव और उनके समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर से जानलेवा हमला किया था। सड़क पर खड़े गाड़ियों और दूसरे वाहनों में तोड़फोड़ की थी।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग