
बाएं से जयंत चौधरी बीच में धीरेंद्र शास्त्री दाएं से अखिलेश यादव
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री 6 दिनों से बिहार में थे। पटना के नौबतपुर में पांच दिवसीय हनुमान कथा कर रहे थे। लेकिन बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बयान से सियासी पारा हाई हो गया है। बिहार में BJP एक ओर धीरेंद्र शास्त्री का खुले तौर पर समर्थन कर रही है।
धीरेंद्र शास्त्री के बयान से सियासी पारा हाई होते जा रहा
वहीं दूसरी ओर महागठबंधन से JDU और RJD खुलकर उनका विरोध कर रहे हैं। लेकिन अब बिहार की सियासी लड़ाई यूपी में आ गई है, इसमें समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने एंट्री मारी है। RJD को सपा और राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन मिलता नजर आ रहा है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहने वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बयान से सियासी पारा हाई होते जा रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री को बाबा नहीं मानते हैं जयंत चौधरी
एक दिन पहले ही सपा प्रवक्ता का बयान बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आया था। अब इसके बाद आज राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चौधरी का बयान सामने आया है। राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बदतमीज बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि वो उनको कोई बाबा नहीं मानते हैं।
जयंत शुक्रवार को बागपत पहुंचे थे। यहां उनसे पूछा गया कि आजकल एक बाबा धीरेंद्र शास्त्री खूब चर्चा में हैं। इस पर जयंत ने कहा कि बदतमीजी करो और चर्चा में आ जाओ। मैं बदतमीजी की बात कर दूंगा मैं भी चर्चा में आ जाऊंगा। इनको पता नहीं किसने बाबा बना दिया है। मैं तो कोई बाबा नहीं मानता।
वहीं, इससे पहले सपा के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन का बयान सामने आया था। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उन्होंने कहा था, "सपा इस देश और प्रदेश का जो समाजिक और राजनीतिक ताना बाना है। अगर इसको कोई बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ बोलेगी। साथ ही सपा उसके खिलाफ खड़ी होगी।”
अपने भक्तों के साथ धोखा कर रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री
सपा प्रवक्ता ने कहा कि धर्म विशेष के खिलाफ आप अफवाह फैला रहे हैं। ये तब है जब आपके खुद के रिश्तेदार उसी धर्म के लोग हैं। क्या धीरेंद्र शास्त्री के रिश्तेदार मुस्लिम नहीं हैं? धीरेंद्र शास्त्री ये बताएं, या तो वो बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं या फिर अपने भक्तों के साथ धोखा कर रहे हैं।
Updated on:
19 May 2023 06:19 pm
Published on:
19 May 2023 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
