
प्रयागराज विकास प्राधिकरण जल्द ही उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की तैयारी में है। यह कन्वेंशन सेंटर प्रयागराज के सिविल लाइंस में बनाया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के पीछे सोच यह है की यह प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय और कमिशनरेट से ज्यादा दूर न हो।
सिविल लाइंस बस स्टेशन का होगा स्थानांतरण
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सेंटर के बनने का ऐलान किया था। जिसके बाद शनिवार को कन्वेंशन सेंटर के लिए सिविल लाइंस बस स्टेशन की भूमि चिन्हित कर ली गई है। महाकुंभ से पहले ही इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। बस स्टेशन को नैनी स्थानांतरित किया जाना है।
पूरी तरह वातानुकूलित, 10 हजार लोगों के एक साथ बैठने की सुविधा
इसकी सारी रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम ने इस प्रस्ताव को सीएम कार्यालय को भेज दिया है। यह कन्वेंशन सेंटर पूरी तरह वातानुकूलित होगा। इसमें 10 हजार लोगों के एक साथ बैठने की सुविधा होगी। यह इस तरह से बनेगा कि दो हजार या पांच हजार लोगों को भी बैठाना हो तो भी हॉल खाली न दिखे। यहां कुंभ और प्रयागराज की संस्कृति के भी दर्शन होंगे।
कलाकारों के लिए ग्रीन रूम की व्यवस्था
पीडीए का कहना है कि यह कन्वेंशन सेंटर 2025 के लगने वाले महाकुंभ के लिए बहुत ही उपयोगी होगा। जरुरी मीटिंग्स, और संस्कृतकित कार्यक्रम भी कराया जाएगा। यहां कलाकारों के लिए ग्रीन रूम की भी व्यवस्था होगी।
महापौर ने कहीं ये बातें
प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि सिविल लाइंस बस स्टेशन की भूमि पर कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके लिए भूमि के विनिमय का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कराया जाएगा, ताकि निर्माण आरंभ कराया जा सके।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Published on:
03 Jul 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
