23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज: राज्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं आज से, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले ये जरुर जान लें, नहीं हो जाएंगे फेल

राज्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं आज से, कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनकी निगरानी के लिए 27 नोडल केंद्र भी बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले पारीक्षार्थी यह जरूर जान लें नही हो जाएंगे फेल।

2 min read
Google source verification
state_universiaty_semester_exams_from_today.jpg

Prayagraj News: प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय की सत्र 2023– 24 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं( बीएड व एलएलबी को छोड़कर) आज से शुरू होने जा रही है।परीक्षा के लिए प्रयागराज मंडल के तहत प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, और फतेहपुर के 253 केंद्र बनाए गए हैं सेमेस्टर परीक्षाओं में 4 लाख 78 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 27 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में 118 परीक्षा केंद्र व 10 नोडल केंद्र, फतेहपुर में 35 परीक्षा केंद्र 6 नोडल केंद्र, कौशांबी में 24 परीक्षा केंद्र 2 नोडल केंद्र, प्रतापगढ़ में 76 परीक्षा केंद्र हुआ 9 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता और नकल पर नियंत्रण के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र का पैकेट खोलने का 2 से 3 मिनट का वीडियो बनेगा।

ये काम ना करें

अगर कोई कॉलेज सीसीटीवी कैमरो का पासवर्ड बदलता है तो इसकी सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष तक पहुंचानी होगी कक्ष निरीक्षक भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ और आंतरिक पृष्ठ पर महाविद्यालय की शील को सामूहिक नकल में गिना जाएगा।परीक्षार्थी की कॉपी पर अंकन होने पर उनको नकल में दंडित किया जाएगा।

परीक्षार्थी को अपना फोटो युक्त आईडी पहचान पत्र–ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा परीक्षार्थी को केंद्र में 30 मिनट पहले ही प्रवेश मिलेगा परीक्षा के दौरान अपने महाविद्यालय के परीक्षार्थी के कमरे में उसे कॉलेज के शिक्षक ड्यूटी नहीं करेंगे कक्ष निरीक्षकों के लिए भी परिचय पत्र अनिवार्य किया गया है

परीक्षार्थी की जो फोटो एडमिट कार्ड पर होगी वही वेरिफिकेशन कार्ड पर भी होनी चाहिए ताकि फोटो और परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान आसानी से किया जा सके परीक्षार्थी की जगह कोई दूसरा न बैठें और केंद्र में नकल न होने इसके लिए सीसीटीवी कैमरे,फेस मैचिंग सॉफ्टवेयर और बायोमेट्रिक उपस्थिति के माध्यम से निगरानी की जाएगी।