19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार जा रही 168 पेटी अवैध शराब को एसटीएफ ने प्रयागराज कानपुर मुख्यमार्ग पर पकड़ा

शराब बंदी वाले राज्यों में तस्करी के लिए जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को एसटीएफ की प्रयागराज फिल्ड यूनिट ने पकड़ लिया। उपाधीक्षक एसटीएफ नवेन्दु कुमार ने बताया कि गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
avaidh_sharab_1.jpg

प्रयागराज: बुधवार को एसटीएफ उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में फिल्ड यूनिट प्रयागराज की टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, और कौशांबी जिले में प्रयागराज कानपुर मुख्यमार्ग के पास ट्रक से जा रही 168 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ लिया। साथ ही गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित लागत ३२ लाख रूपये बताई जा रही है। बताया गया कि यह अवैध शराब पंजाब से पटना बिहार के लिए भेजी जा रही थी।

शराब बंदी वाले राज्यों में तस्कर भेजते थे शराब
एसटीएफ द्वारा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा गया। एसटीएफ द्वारा जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि अंग्रेजी शराब तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है। उस गिरोह द्वारा पूर्ण रूप से शराब बंदी वाले राज्यों में शराब की तस्करी की जाती है। जिससे गिरोह को भारी मुनाफा होता है।