23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, RPF ने प्रतापगढ़ में एक आरोपी को पकड़ा

प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22550) पर मंगलवार शाम एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। प्रतापगढ़ के भदरी रेलवे स्टेशन और कुंडा हरनामगंज के बीच हुई इस घटना ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरपीएफ ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

Vande Bharat Express (Image: Patrika official)

Stones pelted on Vande Bharat Express: यह घटना करीब चार बजे हुई, जब ट्रेन तेजी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी। सूचना मिलते ही लखनऊ कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। जीआरपी प्रयागराज और ऊंचाहार आरपीएफ की टीमों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। खास बात यह रही कि घटना के समय रेलवे की इंटेलिजेंस टीम भी इसी रूट पर जांच-पड़ताल कर रही थी।

मंगलवार की यह घटना बीते रविवार को हुई एक और पथराव की घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है। रविवार को गोरखपुर से प्रयागराज जा रही इसी ट्रेन के सी-वन कोच पर अटरामपुर स्टेशन के पास पत्थर फेंका गया था, जिसमें ट्रेन का शीशा टूट गया और दो बच्चे घायल हो गए थे। उस घटना के आरोपियों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने पुष्टि की है कि घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे की टीमों को सक्रिय किया गया है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने वंदे भारत जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग