
Vande Bharat Express (Image: Patrika official)
Stones pelted on Vande Bharat Express: यह घटना करीब चार बजे हुई, जब ट्रेन तेजी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी। सूचना मिलते ही लखनऊ कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। जीआरपी प्रयागराज और ऊंचाहार आरपीएफ की टीमों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। खास बात यह रही कि घटना के समय रेलवे की इंटेलिजेंस टीम भी इसी रूट पर जांच-पड़ताल कर रही थी।
मंगलवार की यह घटना बीते रविवार को हुई एक और पथराव की घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है। रविवार को गोरखपुर से प्रयागराज जा रही इसी ट्रेन के सी-वन कोच पर अटरामपुर स्टेशन के पास पत्थर फेंका गया था, जिसमें ट्रेन का शीशा टूट गया और दो बच्चे घायल हो गए थे। उस घटना के आरोपियों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने पुष्टि की है कि घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे की टीमों को सक्रिय किया गया है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने वंदे भारत जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Published on:
04 Jun 2025 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
