
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने एक विभाग के प्रोफेसर पर योन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। छात्रा द्वारा मामले की शिकायत विभाग प्रमुख से की गई है। इस शिकायत का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें विभाग के रिसीविंग की मुहर भी लगी हुई है। साथ ही प्रसारित हो रहे पत्र में कर्नलगंज कोतवाली में तहरीर दिए जाने का भी जिक्र किया गया है। जिसमें छात्रा ने लिखा है कि प्रोफेसर ने उसे द्वितीय वर्ष के समय में ही प्रेम प्रस्ताव दिया था। उसने खुद को कैंसर का मरीज बताकर नावनात्मक ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने उसे बुलाकर जबरन शरीरिक संबंध भी बनाया। विरोध करने और शिकायत की बात करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं इवि की पीआरओ का कहना है कि विभाग प्रमुख के माध्यम से शिकायत मिली है, और आंतरिक शिकायत समिति द्वारा इसकी जांच कराई जाएगी।
Published on:
04 Feb 2024 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
