13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाया यौन उत्पीडऩ का आरोप

यूपी के प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ ।

less than 1 minute read
Google source verification
allahabad_univercity_2.jpg

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने एक विभाग के प्रोफेसर पर योन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। छात्रा द्वारा मामले की शिकायत विभाग प्रमुख से की गई है। इस शिकायत का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें विभाग के रिसीविंग की मुहर भी लगी हुई है। साथ ही प्रसारित हो रहे पत्र में कर्नलगंज कोतवाली में तहरीर दिए जाने का भी जिक्र किया गया है। जिसमें छात्रा ने लिखा है कि प्रोफेसर ने उसे द्वितीय वर्ष के समय में ही प्रेम प्रस्ताव दिया था। उसने खुद को कैंसर का मरीज बताकर नावनात्मक ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने उसे बुलाकर जबरन शरीरिक संबंध भी बनाया। विरोध करने और शिकायत की बात करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं इवि की पीआरओ का कहना है कि विभाग प्रमुख के माध्यम से शिकायत मिली है, और आंतरिक शिकायत समिति द्वारा इसकी जांच कराई जाएगी।