इलाहाबाद. विवि चल रहे आंदोलन में बुद्धवार सुबह से छात्रसंघ भवन के सामने बैठ कर छात्र संघ पदाधिकारी और छात्र, कुलपति के आने का इंतजार कर रहे हैं और आगे की रणनीत पर चर्चा कर विवि प्रशासन को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।
इस दौरान छात्रों ने विवि कैम्पस में फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के सामने बनाई गई भैंस के सामने बीन बजाया और कुलपति से अपील जल्दी आने के लिए अपील किया। आपको बता दें कि बीन बजाने का यह कार्यक्रम छात्र हित में निर्णय ले रहे छात्र नेता विवेकानंद पाठक की अगुवाई में हुआ।
इसमें ज्ञान प्रकाश शुक्ल, हेमंत पाण्डेय सूरज शुक्ल अजित यादव मानस सिद्धार्थ सिंह श्याम प्रकाश समेत सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।