
इलाहबाद विवि के पीसीबी छात्रावास में देशी बम समय घायल अवस्था में युवक को स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल में कर्नलगंज पुलिस जुट गई है।
बम बनाते समय हुआ हादसा
सूचना मिली है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी हॉस्टल में बुधवार की शाम बम बनाते समय एक युवक का दाहिना हाथ धमाके के साथ उड़ गया। हथेली का हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। सीने और चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के सैदपुर थाना के भटौला गांव निवासी छात्र वर्तमान में छात्रावास का अंतःवासी नहीं है।
यह लोग बम बना रहे थे रूम नंबर 68 पर तभी बम ब्लास्ट हुआ है तहरीर मिली है जिस पर प्रभात और प्रत्यूष पर मुकदमा लिखा गया है। -एसीपी राजेश यादव
Published on:
14 Dec 2023 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
