21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव की तिथि आते ही पड़ने लगे हास्टल में छापे

इविवि  हालैण्ड हाल से 85 अवैध छात्र हुए बाहर

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Sep 19, 2016

Student Election

Student Election

इलाहाबाद. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चुनाव की तिथि घोषित होने और चुनाव की तैयारी के बीच इविवि प्रशासन ने रविवार को हालैण्ड हाल में भारी फ़ोर्स के साथ छापा मार एक-एक कमरों में तलाशी ली। चेकिंग अभियान के तहत लगभग 85 कमरों से अवैध छात्रों से कमरा खाली कराया। इविवि में काफी लम्बे समय से हास्टलों में नव प्रवेशियों को कब्ज़ा और सालों से रह रहे । अवैध छात्रों को निकालने की कवायत चल रही थी। लेकिन कभी प्रशासन फ़ोर्स देने में नाकाम रही तो कभी छात्रों ने परीक्षा के नाम पर विवि प्रशासन से परीक्षाओं के नाम पर समय मांग लिया ।



विवि प्रशासन की ओर से अचानक रेड़ मरने की वजह यह भी है की चुनाव आते ही सभी हास्टलों में मठाधिसों का अड्डा बन जाता है। प्रत्यासी के जीत हार की पटकथा तैयार होती हैं पिछले चुनाव में पोस्टर लगाने को हुए विवाद में दो हास्टल आमने सामने आये ओर दोनों के अन्ता वासियों ने पूरी रात सडकों पर तांडव किया चुनाव आते ही अपने-अपने वर्चस्व की नुमाइश शुरू हो जाती है। हास्टलों में चुनाव कार्यालय बनाने को लेकर हमेशा से विवाद होते आये है बता दे की जिसका हास्टल में चुनाव कर्यालय बना उस होस्टल का सपोर्ट उसी प्रत्याशी का अगर उसी पद पर दुसरे हास्टल या डेली गेसी का छात्रनेता प्रचार को पहुंचा तो बवाल होना तय होता है । चुनाव की तिथि घोषित हुई और कैम्पस से लेकर सडको तक हलचल बढ़ गई है।



बता दें कि उच्च न्यायालय ने भी अवैध छात्रों के निष्कासन की बात कही थीए जिस पर रविवार को हाईकोर्ट के आदेश को लेकर पुलिस प्रशासन एवं आरएएफ की टीम के साथ छापेमारी कर कमरा खाली कराया गया। भारी फोर्स देखकर छात्र भी विरोध नही कर सके और चुपचाप अपना सामान समेटकर चलते बने। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तिथि 30 सितम्बर घोषित हो गयी है और 21.22 सितंबर को फार्म बिक्रीए 23 सितंबर नामांकनए 28 सितंबर दक्षता भाषण और 30 सितंबर मतदान एवं परिणाम घोषित होगा।

ये भी पढ़ें

image