इलाहाबाद. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चुनाव की तिथि घोषित होने और चुनाव की तैयारी के बीच इविवि प्रशासन ने रविवार को हालैण्ड हाल में भारी फ़ोर्स के साथ छापा मार एक-एक कमरों में तलाशी ली। चेकिंग अभियान के तहत लगभग 85 कमरों से अवैध छात्रों से कमरा खाली कराया। इविवि में काफी लम्बे समय से हास्टलों में नव प्रवेशियों को कब्ज़ा और सालों से रह रहे । अवैध छात्रों को निकालने की कवायत चल रही थी। लेकिन कभी प्रशासन फ़ोर्स देने में नाकाम रही तो कभी छात्रों ने परीक्षा के नाम पर विवि प्रशासन से परीक्षाओं के नाम पर समय मांग लिया ।