23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: पंक्चर बनाने वाले का बेटा बना जज, PCS-J की परीक्षा में लहराया परचम

UP PCS-J Result 2023: प्रयागराज के अहद अहमद अभी कुछ साल पहले तक कभी पिता के साथ पंक्चर बनवाते थे तो कभी मां का हाथ बंटाते हुए कपड़े सिलते थे। लेकिन अब वो PCS-J की परीक्षा पास कर जज बन चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Success Story UP PCS J Result 2023 prayagraj ahad ahmed

UP PCS-J Result 2023: रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा। यह कविता संगम नगरी प्रयागराज के अहद अहमद पर पूरी तरह फिट बैठती है। बीते 30 अगस्त को UP PCS-J यानी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट का रिजल्ट घोषित हुए था, उसमें अहद अहमद का भी नाम है।

सेल्फ-स्टडी से पहली बार में बने जज
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अहद को यह कामयाबी पहली कोशिश में मिली है। वह भी सेल्फ स्टडी के भरोसे और बिना किसी कोचिंग के भरोसे। दरअसल, अहद के पिता अहद के पिता साईकिल रिपेयरिंग की दुकान से परिवार का खर्च चलाते हैं। मां अफसाना गांव के महिलाओं के कपडे सिलकर बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाती थीं।

IMAGE CREDIT: अहद अहमद(बीच में)

फिल्म ‘घर-द्वार’ से इंप्रेस हुई अहद की मां
अब अहद ने PCS J की परीक्षा पास कर अपने मां-बाप का नाम रौशन किया है। साइकिल का पंक्चर बनाने वाले के बेटे की कामयाबी पर प्रयागराज के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। कहीं उसकी कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा है तो कोई खास अंदाज में अहद और उसके परिवार को मुबारकबाद दे रहा है। अहद को पढ़ा-लिखा कर कामयाब बनाने का आइडिया उनकी मां अफसाना को फिल्म ‘घर-द्वार’ से आया। इस फिल्म को देखने के बाद ही उन्होंने तय किया कि वह लेडीज कपड़ों की सिलाई कर बच्चों को पढ़ाएंगी। बता दें कि अहद प्रयागराज के नवाबगंज इलाके के छोटे से गांव बरई हरख के रहने वाले हैं।


यह भी पढ़ें: 'तुझको ही दुल्‍हन बनाऊंगा' गाने पर सीमा-सचिन का धमाल डांस, देखें वीडियो

अहद ने माता-पिता को दिया अपने कामयाबी का श्रेय
अहद अहमद चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उनके बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन चुके हैं तो छोटा भाई एक प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर है। अहद ने एक न्यूज चैनल को बताया है कि माता-पिता ने उन्हें न सिर्फ संघर्ष में पाल पोसकर इस मुकाम तक पहुंचाया है, बल्कि हमेशा ईमानदारी और नेक-निय्यती से काम करने की नसीहत भी दी है।