21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुमित हत्याकांड मामले में सामने आया हत्या का लाइव वीडियों,आरोपी भेजे गये जेल …

कहा सुमित मेरे गुरु लेकिन अपमान से था आहत

2 min read
Google source verification
murder case

sumit shukla

प्रयागराज: चर्चित सुमित शुक्ला हत्याकांड मामले में सोमवार को खुलासा करते हुए पुलिस आरोपियों जेल भेज दिया।हालाकि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी दो दिन पहले नेपाल के पास से हुई थी।लेकिन पुलिस ने आज आरोपियों की गिरफ्तारी नैनी से दर्शाया है। 31 अक्टूबर की आधी रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी छात्रावास में छात्र नेता आच्युतानन्द उर्फ़ सुमित शुक्ला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। दस दिन बाद हत्यारोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दे की 31 अक्टूबर की रात में बर्थडे पार्टी के दौरान सुमित शुक्ला को इलाहाबाद विश्विद्यालय के पीसीबी छात्रावास में गोली मार दी गई थी।

छात्र नेता सुमित को गोली लगने के बाद आनन फ़ानन में पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे स्वारुपरानी अस्पताल ले जाया गया था।और इलाज़ के दौरान मौत हो गई थी। दरअसल सुमित की हत्या इसलिए सुर्ख़ियों में रही की सुमित शुक्ला की हत्या का आरोपी उसके बेहद क़रीबी सीएमपी छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने की।साथ ही उसके दो अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगा तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस की पूछताछ में आशुतोष ने बताया की छात्रसंघ चुनाव के दौरान सुमित ने आशुतोष की किसी भी तरह से कोई मदद नहीं की। उसे सब लोगों के सामने हमेशा डांटना लगातार आदत होती जा रही थी। जिससे आशुतोष खुद को अपमानित महसूस करता था। हत्या वाली रात दोनों के साथियों में बर्थडे पार्टी थी लेकिन पुलिस के अनुसार आशुतोष को इस पार्टी में आमंत्रित नही किया। लेकिन उसे फोन करके बुलाया गया।

पीसीबी छात्रावास में देर रात सुमित अपने साथियों के साथ हास्टल के कमान हाल में बैठा था।जहाँ आशुतोष जाता है और सुमित के ठीक पीछे बैठ जाता है। जिसके थोड़ी देर बाद आशुतोष सुमित को गोली मारकर घटना स्थल से फ़रार हो गया। वहीं पुलिस ने आज़ घटना का खुलासा करते हुए सुमित हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने लाया है जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की आशुतोष द्वारा सुमित शुक्ला के पीठ पर पीछे से गोली मारी जाती है।और गोली मारने के बाद हमलावर मौक़े से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद सुमित के साथियों द्वारा भी जवाबी फ़ायरिंग की जाती है। फ़िलहाल पुलिस अभी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर किसी साजिश या अन्य पहलुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है।