
Inspector Aniruddha
इलाहाबाद. पुलिस महकमें में सिंघम के नाम से मशहूर इंस्पेक्टर अनिरूद्ध सिंह को फिल्मी शौक के चलते सस्पेंड होना पडा है। एसएसपी केएस इमैनुअल ने शूटिंग के चलते लगातार नदारत रहने वाले अनुरूद्ध के खिलाफ कार्रवाई की। अनिरूद्ध वर्तमान में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर हैं। उनके खिलाफ लगातार कार्य के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की।
दरअसल क्राइम ब्रांच के इंस्पेटर अनिरूद्ध सिंह इस समय एक फिल्म की शुटिंग में व्यस्थ हैं। ऐसा कहा जाता है कि उन्हें फिल्म में यह आॅफर वाराणसी में फिल्म शूटिंग के दौरान मिला। जिस जगह शूटिंग चल रही थी। वहां पर अनिरूद्ध की भी ड्यूटी लगी थी। वहां पर डायरेक्टर ने फिल्म में इंस्पेक्टर के रोल के लिए आॅफर कर दिया। फिल्मों में करियर का सपना देख रहे अनिरूद्ध ने हामी भर दी। इसके बाद लगातार फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ रहने लगे। करीब डेढ साल पहले उनकी पोस्टिंग इलाहाबाद कर दी गई। इलाहाबाद में अतरसुईया व झूंसी में रहे। कुछ महीने पहले उनका तबादला क्राइम ब्रांच में कर दिया गया। क्राइम ब्रांच में ड्यूटी के दौरान कई बार गायब रहे।
इसकी शिकायत एसएसपी केएस इमेनुअल तक पहुंुची तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। जांच रिपोर्ट एसपी क्राइम रमाकांत प्रसाद से मांगी। एसपी क्राइम के रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी ने जांच के आधार पर इंस्पेक्टर अनिरूद्ध को सस्पेंड कर दिया। पुलिस महकमें में सिंघम कहे जाने वाले अनिरूद्ध एक धारावाहिक में क्राइम ब्रांच के एसीपी का रोल अदा कर रहे हैं। हालांकि एसएसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में काफी चर्चा है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
