
बाबा राम रहीम (प्रतीकात्मक)
इलाहाबाद. हरियाणा के पंचकुला में सीबीआई कोर्ट ने रेप केस में बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम को दोषी करार देते हुए रेप के दो केस में 10-10 साल की सजा सुना दी है। पर राम रहीम के बाद और कई ढोंगी बाबा का नंबर इस आ सकता है। जल्द ही अखाड़ा परिषद सरकार को देश भर के ऐसे ढोंगी बाबाओं की लिस्ट सौंपेगा। उसके पहले देश भर के साधू संतों की बड़ी बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में इस पर गहन मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा राम रहीम के बाद अगला नंबर निर्मल बाबा का होगा।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी स्वामी नरेन्द्र गिरी ने गुरमीत सिंह बाबा राम रहीम को सजा के ऐलान के बाद पत्रिका से विशेष बातचीत की। उन्होंने सजा को लेकर कड़ा बयान दिया। स्वामी नरेन्द्र गिरी ने कहा कि साधू बनना आसान काम नहीं। इसके लिये कउ़ी तपस्या करनी पड़ती है। उसके बाद जाकर ही कोई साधू या संत बन पाता है। पर ऐसे ढोंगी और पाखंडी बाबाओं के क्रियाकलापों के चलते सच्चे संतों के प्रति लोगों का विश्वास गिरता जा रहा है।
स्वामी नरेन्द्र गिरी ने कहा कि अब वह वक्त आ गया है कि ऐसे कथावाचक और ढोंगीबाबा अपना बोरिया बिस्तरा बांध लें। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राम रहीम की तरह निर्मल बाबा का भी हश्र होने वाला है। ऐसे बाबाओं का नंबर जल्द आने वाला है। उन्हे जेल भिजवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिये 10 सितम्बर को अखाड़ा परिषद एक बड़ी बैठक करेगा। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों और गांवों तक में मौजूद संतों को बुलाया जाएगा। इस दौरान इस विषय पर मंथन होगा और सभी से ऐसे ढोंगी बाबाआं और संतों की लिस्ट उनसे जुटायी जाएगी। इस लिस्ट को सरकार को सौंपा जाएगा, ताकि सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कर्रवाई कर सके। ऐसे ही संतों ने संत समाज को बदनाम कर रखा है।
by ARUN RANJAN
Updated on:
28 Aug 2017 10:32 pm
Published on:
28 Aug 2017 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
