
संतो को मठ-मंदिरों को छोड़कर हिंदू समाज को करना होगा जागृत- स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती
प्रयागराज: संगमनगरी में विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत मार्गदर्शक मंडल की बैठक एलोपी बाग स्थित जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम में संपन्न हुई। बैठक के विषय का प्रतिपादन करते हुए अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा कि आज हिंदू समाज के समक्ष लव जिहाद परावर्तन कुटुंब प्रबोधन अस्पृश्यता का भाव समाप्त करने का विषय गंभीर है। इस मुद्दे पर पूज्य संतों का मार्गदर्शन अपेक्षित है।
बिखरते परिवार से समाज में संस्कार समाप्त हो रहे हैं
जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि संतो को अपने मठ मंदिरों को छोड़कर हिंदू समाज के जागरण के लिए स्थानी मठ मंदिरों के संवर्धन और संरक्षण के लिए हिंदू समाज को जागृत करना होगा। समय-समय पर संतों द्वारा समाज का मार्गदर्शन हिंदू धर्म संस्कृति के समर्थन में आवश्यक है। हिंदू समाज का जागरण ही हिंदू समाज के समस्याओं का समाधान है। बिखरते परिवार से समाज में संस्कार समाप्त हो रहे हैं हिंदू समाज की मुख्यधारा से दूर हुए अपने बंधुओं को मुख्यधारा में लाने का कार्य हमें करना है।
एकनाथ पीठ के आचार्य जितेंद्र नाथ महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म संस्कृति की जड़े इतनी गहरी है कि उसको कोई आक्रांता समाप्त नहीं कर सकता पूरे दुनिया में हमारी पहचान शांति और धर्म के प्रेरक रूप में होती है। हम पूरे दुनिया के सुख की कामना करते हैं हम पूरे दुनिया के सुख की कामना करते हैं हमारा जो समाज किसी कालखंड में हमसे दूर हुआ वह भी धर्म संस्कृति के नाम पर एक साथ खड़ा होता है। उन्हें मुख्यधारा में लाने का कार्य हमको करना है। माताओं बहनों को प्रेरित करने के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद और संतों के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे हिंदू समाज समरस हो इसके लिए अनेक समरसता के कार्यक्रम पूज्य संतों के द्वारा एसएस समाज के बीच आयोजित किए जाएंगे।
महंत स्वामी गोपाल दास महाराज ने कहा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन बाबा अमरनाथ की यात्रा, रामसेतु की रक्षा के बाद हिंदू समाज के समक्ष समाज में समरसता, परावर्तन, लव जिहाद पर पूर्ण रूप जागृत हिंदू समाज के बल पर किया जा सकता है। जागृत हिंदू समर्थ हिंदू पूरी दुनिया में अग्रणी है और पूरे दुनिया की मंगल की कामना इसी से हो सकती है।
Published on:
29 Aug 2022 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
